• Tue. Apr 1st, 2025

दिवंगत मनोज मंडावी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, परिवार को बंधाया ढांढस – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Oct 28, 2022    150850 views     Online Now 464

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय मनोज सिंह मण्डावी के श्रद्धांजलि और शांति-भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांकेर जिले के नाथियानवागांव पहुंचे. उन्होंने वहां माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष स्वर्गीय मनोज सिंह मण्डावी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने स्वर्गीय मनोज सिंह मण्डावी को याद करते हुए कहा कि वे सहज, सरल, मृदुभाषी लोकप्रिय नेता थे. वे विधानसभा में अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा मजबूती से उठाते रहे. मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय मण्डावी के शोकाकुल परिवार से भेंट कर ढांढस बंधाया और सांत्वना दी.

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मण्डावी छात्र जीवन से ही राजनेता के रूप में जाने जाते रहे. वे सबसे पहले वर्ष 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य निवार्चित हुए, इसी कार्यकाल में नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर उन्हें गृह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई, इसके बाद 2013 और 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. उनका निधन हम सबके लिए, कांकेर जिले के साथ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है.

इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, राज्यसभा के पूर्व सांसद पीएल पुनिया, सांसद मोहन मण्डावी, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी, कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, पूर्व विधायक एवं जिला सहकारिता केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष शंकर ध्रुवा, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितीन पोटाई, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, समाज प्रमुख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :

See also  अमेरिका में TikTok की बढ़ी मुश्किलें, मुकदमा दर्ज, बच्चों की प्राइवेसी से खिलवाड़ करने का आरोप | Case filed against TikTok in America accused of violating children online privacy law
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL