• Sun. Dec 22nd, 2024

रायपुर। अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया. इस दौरान CM ने कहा कि कोयले में घोटाला हुआ है तो केंद्र ने केंद्रीय अधिकारियों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की? क्या राज्य सरकार को सिर्फ़ बदनाम करने का काम किया जा रहा है. 17 सितम्बर 2018 को एनएमडीसी और भारत सरकार ने एमडीओ दिया. आचार संहिता लगने के ठीक पहले दिया गया. हम नहीं दे रहे खदान. हमने एलिफ़ेंट कॉरिडोर बना दिया. उनकी मंशा पर पानी फिर गया इसलिए ही यहां आईटी-ईडी बैठ गई है. एक आदमी जिसका नाम लेने पर राहुल गांधी की सदस्यता चली गई, उसकी हमने चलने नहीं दी, इसलिए इतनी सारी एजेंसी यहां बैठी है.

CM बोले- कितनी संपत्ति जब्त हुई, कितने बैंक खाते सीज हुए ?

वहीं बघेल ने कहा कि ED ने शराब मामले में दो हज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया है. सवाल ये है कि कितनी संपत्ति जब्त हुई? कितने बैंक खाते सीज हुए? इन्होंने कहा कि नक़ली होलोग्राम लगाकर टैक्स चोरी की गई. अब चोरी कौन करेगा, जब शराब डिस्टरली से निकली. फिर डिस्टलरी के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं हुई? ये कौन लोग हैं. उन्हें कौन बचा रहा है.

पाँच सौ रुपये भी जब्त नहीं हुए- CM बघेल

सीएम ने कहा कि देश में जितने राज्य है उनमें से सबसे ज्यादा छापे छत्तीसगढ़ में मारे गये. अब भी एजेंसी छत्तीसगढ़ में बैठी है. कोयला घोटाले में कहा गया कि पाँच सौ करोड़ की संपत्ति जब्त हुई. पाँच सौ रुपये भी जब्त नहीं हुए. राज्य में जीतने भी खदान है उनमें से ज़्यादातर एससीईएल की है. 2013 के बाद से रॉयल्टी भी नहीं बढ़ाई गई. यदि प्राइवेट प्लेयर को जाता तो रॉयल्टी ज्यादा मिलती. सौ रुपये दिया जाता है. राज्य को नौ लाख करोड़ का नुकसान हुआ. कोयले में घोटाला हुआ है तो केंद्र ने केंद्रीय अधिकारियों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की?

राज्य सरकार को सिर्फ़ बदनाम करने का काम किया जा रहा- भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि क्या राज्य सरकार को सिर्फ़ बदनाम करने का काम किया जा रहा है. एनएमडीसी और भारत सरकार ने एमडीओ दिया. आचार संहिता लगने के ठीक पहले दिया गया. हम नहीं दे रहे खदान. हमने एलिफ़ेंट कॉरिडोर बना दिया. उनकी मंशा पर पानी फिर गया इसलिए ही यहाँ आईटी-ईडी बैठ गई है. कांग्रेस की सरकार उन्हें शूट नहीं कर रही इसलिए बदनाम करने की साज़िश की जा रही.

जीएसटी चोरी करने पर भी ईडी जाँच करेगी. इसका मैं विरोध करता हूँ- CM बघेल

ईडी को इतना अधिकार उचित नहीं. अभी जो आदेश निकला है कि जीएसटी चोरी करने पर भी ईडी जाँच करेगी. इसका मैं विरोध करता हूँ. जीएसटी चोरी का अपना क़ानून है. बीजेपी के नेता ईडी के प्रवक्ता है. ईडी की प्रेस रिलीज़ बाद में आती है उनके नेताओं के पास पहले जाता है. धोखे से किसी बीजेपी नेता के घर ईडी घुस जाती. असल में यही लोग ईडी को बताते हैं.

See also  सेंसर बोर्ड की परीक्षा में पास हुई राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही | Rajkummar Rao and Janhvi Kapoor picture Mr & Mrs Mahi censor board certificate

गुडसा उसेंडी और रामन्ना दोनों के बयान लिए जाये क्यों नहीं लिए गए- बघेल

सीएम ने कहा कि झीरम घाटी मामले में कोर्ट ने कहा कि गुडसा उसेंडी और रामन्ना दोनों के बयान लिए जाये क्यों नहीं लिए गए. एनआईए के फ़ाइनल रिपोर्ट में इन दोनों के नाम कैसे कट गये. मुझे मालूम है कि जब नाम ही हटा दिया जाएगा तो जाँच कैसे होगी. गुडसा उसेंडी के बच्चों को नौकरी मिलने की खबर मिली. कैसे मिली है? किसने दे दी?

झीरम घाटी के मामले में भूपेश बघेल बोले…

झीरम घाटी के मामले में भूपेश बघेल ने कहा कि एनआईए ना जाँच कर रही है और ना ही जाँच करने दे रही है. इस बात की हमें पीड़ा भी है कि सत्ता में बैठकर भी हम जाँच नहीं करा पा रहे. बार बार ये कहना बंद कीजिए कि सबूत जेब में रखे हैं. अब मज़ाक़ मत उड़ाइये.

पुल पुलिया बनाओ, सुपोषण को लेकर काम करो- CM बघेल

बघेल ने कहा कि सरकार में आने के बाद हमने डीएमएफ़ की मीटिंग की थी. मैंने अधिकारियों से एक सवाल पूछा कि आदिवासियों के जीवन में क्या परिवर्तन आया. जवाब मिला कि कोई परिवर्तन नहीं आया क्यूँकि आप उस पैसे से स्विमिंग पुल बनवाया, बिल्डिंग बनवाई. सरकार में आने के बाद हमने कहा कि पुल पुलिया बनाओ, सुपोषण को लेकर काम करो.

आज बस्तर में मलेरिया से एक भी मौत नहीं होती- बघेल

सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की विधानसभा में सवाल लगता था कि बस्तर में मलेरिया, उल्टी दस्त से इतने लोगों की मौत हुई. आज बस्तर में मलेरिया से एक भी मौत नहीं होती. बस्तर सरगुजा के जिलो के अस्पतालों में डॉक्टर भरे पड़े हैं. डीएमएफ के पैसे से हमने ये काम किया है. हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो संकल्प लेकर निकले थे, उन सभी संकल्पों को पूरा किया.

नेता प्रतिपक्ष के ख़िलाफ़ ही अविश्वास जता दिया गया है- CM बघेल

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के आरोप पत्र में 109 आरोप लगाए गए हैं, लेकिन एक भी तथ्य नहीं दिया गया. पाँच साल पहले जब कांग्रेस ने आरोप पत्र पेश किया था तब तथ्य दिए गए थे. इतना अकाल पड़ गया है कि उनके पास कोई व्यक्ति नहीं है जो तथ्य डाल दे. इतना लचर आरोप पत्र बनाया गया है इसे देखकर लग रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के ख़िलाफ़ ही अविश्वास जता दिया गया है. फर्जी सदस्यता के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के पास ऐसा कोई नहीं जो आरोप पत्र में तथ्य डाल सके.

See also  लेटरल एंट्री जैसी साजिशों को नाकाम करके दिखाएंगे... बीजेपी के यू टर्न पर बोले राहुल गांधी | rahul gandhi akhilesh yadav congress sp on central government for decision of upsc lateral entry

आज सिवाय नेता प्रतिपक्ष के किसी ने नक्सल का ज़िक्र नहीं किया- बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में अब तक बस्तर के नक्सल के मुद्दे पर अपनी बाद कहता था, लेकिन आज सिवाय नेता प्रतिपक्ष के किसी ने नक्सल का ज़िक्र नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इंद्रावती के उस पार गये थे. 2018 में क्या संभव था कि कोई इंद्रावती के उस पार चला जाये. ये परिवर्तन आया है कि आज लोग उस पार जा पा रहे हैं. भेंट मुलाक़ात में बस्तर के सभी क्षेत्रों में मैंने रात बिताई है.

भारत सरकार के गृहमंत्री गाँवों में उतर रहे- CM बघेल

CM ने कहा कि बस्तर में मैंने कहा कि इन चार सालों और उससे पहले में क्या अंतर हुआ. लोगों नव कहा कि रिश्ता करने में शादी करने में अब कोई तकलीफ़ नहीं होती. ये सबसे बड़ा सर्टिफिकेट है. आज बस्तर में सड़के नहीं कटती. सरकार ने भी स्कूल बंद करा दिया था आज हम उन स्कूलों को शुरू कर रहे हैं. भारत सरकार के गृहमंत्री उन गाँवों में उतर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए योगदान देने वालों को नमन करता हूँ- CM बघेल

बीजेपी सरकार के वक़्त जवानों के लिए भी राशन पहुँचाना टेढ़ी खीर थी. आज आम जनता के लिए भी सब कुछ है. जब हमारी सरकार बनी तब हमने परिवर्तन, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सूत्र वाक्य लेकर सत्ता में आये थे. छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए योगदान देने वालों को नमन करता हूँ. पंद्रह साल इनकी सरकार रही लेकिन कभी किसी को नहीं लगा कि यह उनकी सरकार है.

हमारे बच्चे जो भविष्य हैं, जब वह फ़र्राटेदार अंग्रेजों पढ़ते हैं तो परिवर्तन दिखता है- बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि परिवर्तन लोगों की ज़िंदगी में आये इसलिए मशाल लेकर 2013 में हमारे नेता निकले थे, लेकिन वह मशाल अधूरी रह गई, लेकिन इन पांच सालों में लगता है कि हमारे आदिवासी वर्ग के लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है. महिलाओं के आत्मविश्वास में परिवर्तन आया है. हमारे बच्चे जो भविष्य है. जब वह फ़र्राटेदार अंग्रेजों पढ़ते हैं तो परिवर्तन दिखता है. बस्तर के बच्चे अब बड़े होकर आईएएस,आईपीएस बनेंगे.

नीति आयोग ने रैंकिंग में हमे नंबर दिया– CM बघेल

सीएम ने कहा कि मैं कहीं भी गया दो माँगें आई एक बैंक खुलवा दो और दूसरा स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलवा दो. आज एक सीट के एवज़ में पंद्रह आवेदन आ रहे हैं. बीजापुर, दंतेवाड़ा,सुकमा में कुपोषण से बच्चों और महिलाओं को बाहर करना था. बस्तर और सरगुजा के लोगों को शिक्षित और सुपोषित करने का काम हमने किया. नीति आयोग ने रैंकिंग में हमे नंबर दिया है.

किसानों को अब तक बिजली में 11 हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी- बघेल

See also  NEET PG 2024 का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड | NEET PG Admit 2024 to be out 8 August at nbe edu in how to download

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर सरगुजा में हर जगह पंप ख़ुद रहे हैं. बीजेपी सरकार के वक़्त दस हज़ार पंप थे. किसानों को अब तक बिजली में 11 हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी है. राजीव न्याय योजना में बीस हज़ार करोड़ की सब्सिडी दी है. कल ही भारत सरकार ने ग़ैर बासमती चावल के उत्पाद पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब भारत सरकार चावल एक्सपोर्ट करेगी. भारत सरकार पैसे कमायेगी.

फर्जी सदस्यता के आधार पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी- CM बघेल

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधन में सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विपक्ष का अधिकार होता है कि वे अविश्वास करे. अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा फर्जी सदस्यता के आधार पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.

‘भेंट मुलाकात में बस्तर में रात रुका, सभी से मिला, जो सबसे बड़ा कमेंट मिला जिसने मेरे दिल को छू लिया’

भूपेश बघेल ने कहा कि अभी भेंट मुलाकात में बस्तर में रात रुका, सभी से मिला, जो सबसे बड़ा कमेंट मिला जिसने मेरे दिल को छू लिया. जैन समाज के लोगों से मैंने पूछा कि इन चार सालों में क्या फर्क आया. उन्होंने कहा कि रिश्ता करने में बस्तर में अब दिक्कत नहीं है. आसानी से लोग रिश्ता दे देते हैं, क्योंकि बस्तर बदल गया है.

बस्तर में सड़कें काट दी जाती थी आज सड़कें काटी नहीं जाती- CM बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले बस्तर में सड़कें काट दी जाती थी आज सड़कें काटी नहीं जाती , ये परिवर्तन बस्तर में देखने को मिला है. पिछली सरकार ने जो स्कूल बंद करा दिए थे, उसे हमने आरम्भ कर दिया. राशन पहुंचाना भी पहले टेढ़ी खीर थी. अब कितना आसान हो गया है. ये बदलाव आया है.

परिवर्तन केवल सत्ता के लिए नहीं होना चाहिए- CM बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की बात की. उन महापुरुषों को, कलाकारों और राजनीतिक दलों के लोगों को नमन करता हूँ, जिन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण में अपना योगदान दिया. परिवर्तन केवल सत्ता के लिए नहीं होना चाहिए. यह लोगों के जीवन मे होना चाहिए इसलिए परिवर्तन की मशाल लेकर हमारे नेता परिवर्तन यात्रा में निकले थे.

किसानों की जिंदगी बदली है. बस्तर, सरगुजा में परिवर्तन हुआ- CM बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज हमने किसानों की जिंदगी बदली है. बस्तर, सरगुजा में परिवर्तन हुआ है. महिलाओं के जीवन मे बदलाव आया है. जब बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश में बोलते हैं तब संतोष होता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL