
CISF कॉन्स्टेबल भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 2024 के लिए कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती उन कैंडिडेट्स के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सिर्फ 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 1161 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इच्छुक कैंडिडेट 5 मार्च 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CISF कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 10वीं कक्षा (मैट्रिक) पास होना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त इसके समकक्ष जैसे नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि में ITI से प्रशिक्षण प्राप्त कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी. यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है जिन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता पूरी नहीं कर पाई है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं.
किसे मिलेगी छूट
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 साल, OBC कैंडिडेट्स को 3 साल, और भूतपूर्व सैनिकों को 3 साल की छूट मिलेगी. इसके अलावा 1984 के दंगों या 2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगों में मारे गए व्यक्तियों के बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों को भी आयु सीमा में 5 से 10 साल तक की छूट मिलेगी.
कौन-कौन से टेस्ट होंगे
CISF कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे. ये सभी सिलेक्शन प्रोसेस विभिन्न भर्ती केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे. कैंडिडेट्स को इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करना होगा.
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य (UR), OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹100/- शुल्क भरना होगा. महिला कैंडिडेट्स और SC/ST और भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
1161 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं:
कॉन्स्टेबल/रसोइया 493 पद
कॉन्स्टेबल/मोची 9 पद
कॉन्स्टेबल/दर्जी 23 पद
कॉन्स्टेबल/नाई 199 पद
कॉन्स्टेबल/धोबी 262 पद
कॉन्स्टेबल/सफाईकर्मी 152 पद
कॉन्स्टेबल/पेंटर 2 पद
कॉन्स्टेबल/बढ़ई 9 पद
कॉन्स्टेबल/इलेक्ट्रीशियन 4 पद
कॉन्स्टेबल/माली 4 पद
कॉन्स्टेबल/वेल्डर 1 पद
कॉन्स्टेबल/चार्ज मैकेनिक 1 पद
कॉन्स्टेबल/एमपी अटेंडेंट 2 पद
इन कुल पदों में महिलाओं के लिए 103 पद आरक्षित हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login