Bihar News: सारण जिले के छपरा में आयोजित नव संकल्प महासभा के मंच से लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया. बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए हम लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. एक-एक सीट पर लोजपा (रामविलास) का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा
चिराग पासवान के द्वारा बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासत गरमा गई है, क्योंकि चिराग ने छपरा में एक जनसभा के दौरान खुद स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
‘चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है’
छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित नव संकल्प महासभा के मंच पर चिराग पासवान ने बगैर किसी का नाम लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश की जा रही है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है.
पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
चिराग पासवान के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में जल्द ही भूचाल आने वाला है, क्योंकि चिराग ने बिहार के सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने के लिए शंखनाद कर दिया है. जिस कारण सारण प्रमंडल से लेकर राजधानी तक हलचल तेज हो गई है. चिराग पासवान के इस बयान से राजग गठबंधन के अंदर मतभेद के संकेत आसानी से देखे जा सकते हैं. चुनावी घोषणा के बाद नव संकल्प महासभा में शामिल होने आए पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था.
ये भी पढ़े- Bihar News: नौकरी करने चेन्नई गया था पति, 3 बच्चों को छोड़ पत्नी ने लगा ली फांसी