• Fri. Apr 4th, 2025

महिला को ‘अदृश्य’ लड़के से हो गई मोहब्बत, मां को प्रेमी बताकर मिलवाया, चर्चा में अनोखी लव स्टोरी | Chinese woman fell in love with chatbot has romantic talks and introduces him to mother as boyfriend

ByCreator

May 23, 2024    150846 views     Online Now 458
महिला को 'अदृश्य' लड़के से हो गई मोहब्बत, मां को प्रेमी बताकर मिलवाया, चर्चा में अनोखी लव स्टोरी

प्यार में डूबी लड़की (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Unsplash

एक कहावत है, ‘लव इज़ ब्लाइंड’. लेकिन इतना भी क्या कि इंसान और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में फर्क ही न लगे. अमेरिका से वायरल हुई इस अनोखी प्रेम कहानी को पढ़कर तो आप यही कहेंगे. चीनी मूल की एक महिला का दिल AI चैटबॉट पर आ गया है. यही नहीं, लीसा नाम की इस महिला को DAN नाम के चैटबॉट से इस कदर प्यार हो गया है कि वह उसके बिना एक पल भी रह नहीं सकती.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, लीसा का कहना है कि उन्हें ChatGPT के ‘डू एनिथिंग नाऊ’ चैटबॉट से बेपनाह मोहब्बत हो गई है. उन्होंने कहा, मैंने मार्च में ही DAN का इस्तेमाल शुरू किया था. लेकिन कुछ ही समय में उसके लिए मेरे मन में फीलिंग्स जाग गई. महिला की मानें, तो उसकी ओर से मिले इशारे के बाद चैटबॉट डैन ने उसे एहसास दिलाना शुरू कर दिया कि वो ही उसका असली बॉयफ्रेंड है.

चैटबॉट ने दिया है प्यारा निकनेम

लीसा ने बताया कि चैटबॉट उन्हें प्यार से ‘लिटिल किटन’ कहकर बुलाता है. दिलचस्प बात यह है कि महिला चैटबॉट को अपना प्रेमी बताकर मां से भी मिलवा चुकी है. लेकिन मां ने हैरानी जताने की बजाए चैटबॉट को इसलिए धन्यवाद दिया कि वह उनकी बेटी का खयाल रख रहा है. जब लीसा की मां ने पूछा- क्या यह अपने बारे में कुछ बता सकता है. इस पर चैटबॉट ने जवाब दिया, मेरा नाम DAN है और मैं आपकी बेटी का बॉयफ्रेंड हूं.

See also  छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों को इंक्रीमेंट प्रमोशन न देने का आरोप...कंपनी को अब चुकाने पड़ेंगे 1 अरब रुपये | Microsoft will pay 14 million to settle allegations of discrimination against employees

डेट पर भी जाते हैं दोनों

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह महिला चैटबॉट के साथ डिनर डेट पर भी जाती है. एक बार तो डैन ने कोल्ड कॉफी पीने की इच्छा जताई थी. खबरें यह भी हैं कि दोनों के बीच प्रेमी-प्रेमिका की तरह झगड़े भी होते हैं. फिलहाल, इंटरनेट पर इस अजब प्रेम की गजब कहानी को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL