• Fri. Mar 31st, 2023

नक्सलियों का खौफ खत्म ! इस स्कूल में वर्षों बाद मनाया गया बाल दिवस, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Nov 14, 2022

बीजापुर. बाल दिवस जिले के एक स्कूल बल्कि एक गांव के लिए काफी खास रहा. वजह थी लगभग डेढ़ दशक बाद बाल दिवस आयोजन का होना. नक्सली समस्या के चलते गोरना गांव में जुडूम के बाद से स्कूल का संचालन बन्द था. पिछले वर्ष स्कूल काफी जद्दोजहद के बाद खुला तो घंटी बजी और साल भर बाद यहां बाल दिवस भी उत्साह के साथ मनाया गया.

वहीं मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स की टीम ने बच्चों को कई खेल खिलाए. इस दौरान कार्यक्रम में बीईओ जाकिर खान उपस्थित थे. बच्चों के लिए जलेबी दौड़, मेंढक दौड़ ,ऊंची कूद, जैसी प्रतिस्पर्धा रखी गई थी. जिसमें कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों ने भाग लिया. प्रोत्साहित करते उन्हें इनाम भी दिया गया. इस मौके पर गोरना स्कूल के शिक्षक-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed