
चीफ जस्टिस बीआर गवई
भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) बी. आर. गवई ने गुरुवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बॉम्बे हाई कोर्ट की नई बेंच स्थापित करने की मांग का समर्थन किया. औरंगाबाद में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि न्याय हर नागरिक तक आसानी से पहुंचना चाहिए. गवई ने पिछले महीने देश के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी.
बॉम्बे हाई कोर्ट की मुख्य बेंच मुंबई में है, जबकि गोवा, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) और नागपुर में इसकी सर्किट बेंच हैं. सीजेआई गवई ने कहा कि ‘मैंने हमेशा कोल्हापुर में हाई कोर्ट बेंच की मांग का समर्थन किया है. औरंगाबाद बेंच इसका बेहतरीन उदाहरण है. जहां अब मुंबई से भी ज्यादा मामले दायर हो रहे हैं.’
हर व्यक्ति के लिए संभव हो न्याय: CJI
उन्होंने जोर देकर कहा कि हर व्यक्ति के लिए मुंबई जाकर सुनवाई में शामिल होना आर्थिक रूप से संभव नहीं है. गवई ने कहा कि ‘न्याय हर कोने में, हर नागरिक तक बिना ज्यादा समय और पैसे के खर्च के उपलब्ध होना चाहिए.’ सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कॉलेजियम हमेशा योग्यता के आधार पर जजों का चयन करता है. उन्होंने कहा कि ‘हम उम्मीदवार की जाति, धर्म या वर्ग नहीं देखते, बल्कि उनकी योग्यता और पद के लिए उपयुक्तता पर ध्यान देते हैं.’
सुप्रीम कोर्ट को सभी जजों का कोर्ट होना चाहिए: CJI
गवई ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट को सभी जजों का कोर्ट होना चाहिए, न कि केवल चीफ जस्टिस का. उन्होंने जोर दिया कि सभी फैसले सर्वसम्मति से लिए जाने चाहिए. उन्होंने जजों के काम को राष्ट्र सेवा बताया और कहा कि यह 9 से 5 की नौकरी नहीं है, बल्कि एक कठिन जिम्मेदारी है. अपने भाषण के दौरान गवई थोड़े भावुक भी हुए. उन्होंने 2006 की एक घटना को याद किया, जब टेनिस खेलते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
कौन हैं CJI गवई?
सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई वर्तमान में भारत के चीफ जस्टिस हैं. वे 2003 से 2019 के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस भी रहे चुके हैं. 8 मई 2019 को हुई अपनी बैठक में, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का नाम सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए प्रस्तावित किया था. जस्टिस के॰ जी॰ बालकृष्णन के बाद गवई ऐसे दूसरे दलित जज हैं जो सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जज बने हैं. गवई 14 मई 2025 को जस्टिस संजीव खन्ना के रिटायर होने के बाद से 23 नवंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login