• Fri. Jul 4th, 2025

छत्तीसगढ़ : करंट की चपेट में आने से दो किसानों की मौत, गांव में पसरा मातम

ByCreator

Jun 23, 2024    150860 views     Online Now 430

दिलशाद अहमद, सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दुखद घटना घटी है. जहां चंद्रपुर गांव के दो किसानों की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है. इस घटना ने गांव में ही शोक की लहर है. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव का है.

दअरसल, चंदरपुर गांव में किसान अपने खेत में दाल की खेती के लिए गए हुए थे. इस दौरान वापस आतें वक्त अचानक दोनों करंट के संपर्क में आ गए और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जानवरों से फसल को बचाने के लिए झटका मशीन (फेसिंग तार) लगया गया था उसी तार में बिजली का मेन लाइन तार टच था. उसी तार के संपर्क में आने से दोनों किसानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं घटना सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है. मामले में जांच अधिकरी एसआई पियूष चंद्राकर ने कहा कि प्रथम जांच में करंट लगने से मौत होने की संभावना लग रहा है. पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि खेत में बिजली कलेक्शन की जांच बिजली विभाग से पत्राचार कर के किया जा रहा है. गलत पाए जाने पर खेत मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

See also  खाट पर साड़ी से बांध पत्नी को मारी गोली, नशे के लिए टोकने पर नाराज पति ने की हत्या | Angry husband tied his wife to cot with sari and shot her dead after she interrupted for drinking stwma
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL