बलौदाबाजार/बिलासपुर /गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के तीन अलग-अलग जिलों से एक के बाद एक दर्दनाक हादसों की खबर सामने आई, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। कहीं अंधेरे बायपास पर बाइक सवार की जान चली गई, तो कहीं बिजली सुधारते वक्त करंट ने युवक की जिंदगी छीन ली। वहीं तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक और युवक की मौत हो गई।

अंधेरे बायपास पर बाइक सवार की मौत
बलौदाबाजार के सकरी बायपास पर देर रात एक मोटरसाइकिल सड़क पर लगे स्टॉपर से टकरा गई। इस दर्दनाक टक्कर में बाइक सवार लखन सोनवानी (55 वर्ष), ग्राम हरिनभट्ठा, थाना गिधपुरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मौके पर पहुंचे पुलिस जवान ने निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि व्यस्त बायपास पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही 108 एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिससे ग्रामीणों ने घायल को अपने साधन से अस्पताल पहुंचाया।
करंट लगने से युवक की मौत
बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में श्यामू डाहिरे, निवासी यदुनंदन नगर की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्यामू किसी काम के दौरान बिजली सुधारने सीढ़ी पर चढ़ा हुआ था, तभी सीढ़ी में अचानक करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

बाइक एक्सीडेंट में एक की मौत, एक गंभीर
गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के गिरसुल मोड़ के पास एक बाइक हादसे में झिरीपानी निवासी एक युवक की मौत हो गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे और वे ओडिशा की ओर से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रिपल सवारी और लापरवाही से बाइक चलाने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
