रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर में सेन समाज के महिला जिला अध्यक्षों और प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाले समारोह में कहा कि सेन समाज छत्तीसगढ़ की तरक्की और विकास में अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि इस समाज का ऐतिहासिक योगदान सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से अतुलनीय है.
समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री ने बालोद नगर में सेन समाज के लिए एक सामाजिक भवन के निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की मंजूरी की घोषणा की. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत सेन महाराज के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर की.
Also Read This: बजरंगबली के मंदिर में महिला ने दिनदहाड़े की चोरी, दान पेटी तोड़ कैश निकालकर हुई फरार, CCTV में कैद हुई वारदात

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसी भी समाज के सुधार के लिए शिक्षा जरूरी है. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि महिलाओं को शिक्षित करना पूरे परिवार और समाज के लिए लाभकारी साबित होता है. “सशक्त महिला से ही मजबूत परिवार, मजबूत समाज और मजबूत राष्ट्र बनता है,” उन्होंने जोर देकर कहा.
उन्होंने उल्लेख किया कि सेन समाज की विभूतियों में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर का नाम शामिल है, जिन्होंने समाज हित में अपना जीवन समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार हर संभव तरीके से सेन समाज के उत्थान में सहयोग देगी.
Also Read This: बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए CM साय ने की ‘सार्थक’ और ‘रक्षक’ अभियान की शुरुआत
सरकारी योजनाओं का जिक्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान और महिलाएं प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं. उन्होंने ‘महतारी वंदन योजना’ का उल्लेख किया, जो अब लगभग 70 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बना रही है.
उन्होंने साथ ही ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, जिसे लिंगानुपात सुधारने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है.
Also Read This: सहायक शिक्षकों का समायोजन शुरू, ओपन काउंसलिंग में पहले दिन पहुंचे 297 अभ्यर्थी, 26 जून तक चलेगी प्रक्रिया
सम्मानित हुए प्रतिभागी
समारोह में अनेक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं, कलाकार, महिला सामाजिक कार्यकर्ता सम्मानित हुए. साथ ही क्ष्—Ish शिल्प कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन, सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत सेन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
Also Read This: छत्तीसगढ़ में PMGSY के तहत बनी सड़कों की होगी जांच: राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक करेंगे इन जिलों का दौरा, आम नागरिक भी भेज सकेंगे शिकायत
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login