
अफगानिस्तान भी पाकिस्तान में नहीं खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी? (PC-AFP)
पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने वहां टीम इंडिया को भेजने से इनकार कर दिया. खबरों की मानें तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मुकाबले श्रीलंका या दुबई में खेल सकती है, लेकिन इस बीच अफगानिस्तान के मुकाबले भी पाकिस्तान से बाहर कराने की डिमांड होने लगी है. अफगानिस्तान की बड़ी सेलेब्रिटी वजमा अय्यूबी ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है और अफगानी टीम के मुकाबले वहां से बाहर होने चाहिए.
पाकिस्तान नहीं है सुरक्षित
वजमा अय्यूबी ने अफगानी टीम के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर कराने के लिए इसलिए डिमांड की है क्योंकि इस्लामाबाद में दिनदहाड़े एक मशहूर पश्तो कवि गिलामन वजीर की हत्या कर दी गई. इस्लामाबाद में 7 जुलाई को वो एक सभा को संबोधित कर रहे थे और तभी उनपर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. उन्हें चाकू मारे गए और नतीजा गुरुवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वजमा अय्यूबी ने उसी हत्याकांड का हवाला देते हुए लिखा कि पाकिस्तान में कोई सुरक्षित नहीं है. उन्होंने आईसीसी से मांग करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान के मैच कहीं और आयोजित होने चाहिए.
Pakistan is an unsafe country and it’s outrageous to even consider playing any Champions Trophy matches there. The safety of our heroes should not be compromised in such a treacherous place. Just look at what happened to #GilamanWazir in Islamabad, the nerve center of that pic.twitter.com/tn3khtODMj
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) July 11, 2024
टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना मुश्किल
एक ओर जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ये सपने देख रहा है कि टीम इंडिया उसके मुल्क में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाएगी वहीं दूसरी ओर ये साफ है कि बीसीसीआई कभी रोहित एंड कंपनी को वहां नहीं भेजेगी. रिपोर्ट्स तो ऐसी भी हैं कि कई भारतीय खिलाड़ियों ने ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. वैसे ये फैसला बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है. पाकिस्तान जाने से पहले उसे भारत सरकार से इजाजत लेनी होगी. और पाकिस्तान जाने की मंजूरी मिलना लगभग नामुमकिन है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login