• Sun. Dec 22nd, 2024

BJP में क्यों शामिल हो रहे चंपई सोरेन? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने खोला राज – Hindi News | Champai soren jharkhand former cm bangladeshi infiltration issue jmm

ByCreator

Aug 27, 2024    150844 views     Online Now 359
BJP में क्यों शामिल हो रहे चंपई सोरेन? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने खोला राज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने अभी तक झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन बीजेपी में उनका जाना तय हो गया है. चंपई सोरेन मंगलवार को कहा कि कोल्हान क्षेत्र की जनता हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही, उन्होंने ही मेरे संन्यास लेने के विकल्प को नकार दिया. पूर्व सीएम ने जेएमएम पर भी हमला बोला. इसके साथ-साथ उन्होंने यह बताया कि वो बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में चंपई सोरेन ने कहा कि पिछले हफ्ते मैं एक पत्र के जरिए झारखंड की जनता के सामने अपनी बात रखी थी. उसके बाद लगातार लोगों से मिला भी और उनकी राय जानने का प्रयास किया. कोल्हान क्षेत्र की जनता मेरे साथ खड़ी रही. पार्टी में कोई ऐसा फोरम या मंच नहीं था, जहां मैं अपनी पीड़ा को व्यक्त कर पाता.

बांग्लादेशी घुसपैठ को बताया झारखंड के लिए बड़ी समस्या

उन्होंने कहा कि झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ बहुत बड़ी समस्या बन चुका है. जिन वीरों ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई में कभी विदेशी अंग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की, आज उनके वंशजों की जमीनों पर ये घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं. इनकी वजह से हमारी माताओं, बहनों व बेटियों की अस्मत खतरे में है.

पूर्व सीएम ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए आदिवासियों और मूलवासियों को आर्थिक तथा सामाजिक तौर पर तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं. अगर इन्हें रोका नहीं गया तो संथाल परगना में हमारे समाज का अस्तित्व संकट में आ जाएगा. राजनीति से इतर, हमें इस मुद्दे को एक सामाजिक आंदोलन बनाना होगा, तभी आदिवासियों का अस्तित्व बच पाएगा.

See also  MP: अवैध खनन रोकने गई थी टीम, माफिया ने पहले किया हमला, फिर डंपर से कुचलने की कोशिश | Sand mafia attack mine officer in Gwalior Madhya Pradesh stwk

बताया बीजेपी से क्यों जुड़ रहे?

उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर सिर्फ बीजेपी ही गंभीर दिखती है. बाकी पार्टियां वोटों की खातिर इसे नजरअंदाज कर रही हैं. इसलिए हमने आदिवासियों की अस्मिता और अस्तित्व को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी से जुड़ने का फैसला लिया है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL