
Chaitra Navratri 2025 Mangal Gochar
Chaitra Navratri 2025 Mangal Gochar Impact On Zodiac Sign:चैत्र नवरात्रि शुरू हो चुकी है. नवरात्रि के नौ दिन आदिशक्ति माता दुर्गा के नौ रूपों की मानी जाती है. नवरात्रि में ग्रहों का राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा. ग्रहों के सेनापति और भूमि पुत्र मंगल अभी ग्रहों के राजकुमार बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. जल्द ही उनका राशि परिवर्तन होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
मंगल कर्क राशि में करेंगे प्रवेश
मंगल ग्रह साहस, ऊर्जा, शक्ति, पराक्रम, भूमि, रक्त, भाई और युद्ध का कारक है.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल जल्द ही मिथुन राशि से चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि में जाने वाले हैं. मंगल का राशि परिवर्तन 3 अप्रैल को होगा. 3 अप्रैल को मंगल ग्रह रात के 1 बजकर 35 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. फिर 7 जून तक इसी राशि मेंं गोचर करेंगे. मंगल के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि वालों को लाभ ही लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौनसी हैं.
कन्या राशि
मंगल के राशि परिवर्तन का अनुकूल प्रभाव कन्या राशि के जातकों पर दिख सकता है. इस दौरान कन्या राशि के जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. नई नौकरी मिल सकती है. कारोबारी जातकों को कारोबार बढ़ाने के अवसर मिल सकते हैं. निवेश से लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें
तुला राशि
मंगल के राशि परिवर्तन का तुला राशि वालों पर शुभ प्रभाव दिख सकता है. इस दौरान तुला राशि वालों के पास धन का आगमन हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. नई नौकरी या प्रमोशन मिल सकता है. मां दुर्गा की विशेष कृपा मिल सकती है. कारोबारियों को लाभ मिल सकता है. सभी काम पूरे हो सकते हैं.
मकर राशि
मंगल का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ देने वाला साबित हो सकता है. मकर राशि के जातक इस दौरान छोटी-छोटी यात्राएं कर सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन की संभावना बन सकती है. यही नहीं नई नौकरी भी मिल सकती है. कारोबारी जातक इस दौरान यात्रा कर सकते हैं. जमीन के कारोबार में फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:Vinayaka Chaturthi Vrat 2025: विनायक चतुर्थी कल ,इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, बरसेगी गणपति की कृपा!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login