मोहला-मानपुर। जिले से महीने भर पहले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पति की क्रूरता के चलते उसकी पत्नी ने आत्महत्या का कदम उठाया. मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला मोहला थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनेरी का है. जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 4 और 5 दिसंबर की दरमियानी रात ग्राम कनेरी निवासी विवाहित महिला नगीना बाई लेड़िया ने गांव में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मोहला पुलिस ने उक्त घटना उपरांत थाने में मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया था. विवेचना में आत्महत्या की ये घटना संदिग्ध पाई गई. लिहाजा पुलिस ने मृतका के पिता कुंभकरण से आवश्यक पूछताछ की.
पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता ने पूछताछ में बताया कि मृतका नगीना बाई और आरोपी राजेश लेड़िया की 2009 में सामाजिक रीतिरिवाज से शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. मृतका के पति राजेश का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. जिसके चलते राजेश व पत्नी नगीना के बीच आए दिन विवाद होता था. विवाद के दरमियान आरोपी राजेश पत्नी नगीना से अक्सर मारपीट किया करता था. ऐसे में आए दिन पति के मारपीट से तंग आकर करीब 35 वर्षीय नगीना बाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मोहला पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर गंभीरता से मामले की तप्तीश की. तप्तीश में पाया गया कि पति की यातनाओं से तंग आकर ही नगीना बाई ने आत्महत्या की. लिहाजा मोहला पुलिस ने आरोपी पति 38 वर्षीय राजेश लेड़िया पिता फगुनदास को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने भी पुलिसिया पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. तदोपरांत थाने में धारा 108 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी राजेश को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया.