• Thu. Sep 28th, 2023

CG NEWS: कलेक्टर का चला हंटर, फरियादियों से गाली-गलौज करने वाले कर्मचारी को किया निलंबित

ByCreator

Jul 10, 2023

जशपुर. जिले के बगीचा तहसील कार्यालय में लम्बे समय से अनुपस्थित रहने, काम के प्रति लापरवाही बरतने और पक्षकारों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले भृत्य को कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, उसे नोटिस जारी किया गया था. जिसका उसने जवाब नहीं दिया था. इसके साथ ही कई शिकायतें भी मिली थी.

बता दें कि, बगीचा तहसील में पदस्थ चपरासी प्रकाश दास महंत दूर-दराज से न्यायलयीन कार्य करवाने आए ग्रामीणों के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार करता था. इतना ही महीने में एक दिन आकर एक ही बार मे हस्ताक्षर करने संबंधी शिकायत पर नोटिस जारी किया गया था. चपरासी प्रकाश दास महंत नोटिस का जवाब न देकर नोटिस को फाड़कर फेंक दिया.

लगातार लापरवाही बरते जाने पर भृत्य प्रकाश को जांच के बाद छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल ने निलंबित कर दिया है. निलंबन के अवधि पर भृत्य प्रकाश दास महंत को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed