प्रमोद निर्मल, मानपुर-मोहला. जिले के टोहेगांव में 500 से अधिक कट्टे धान का अवैध भंडारण का मामला सामने आया है. यह धान गांव के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में मिला है. इस मामले में टोहेगांव धान खरीदी केंद्र प्रबंधन संदेह के दायरे में है.



जानकारी के मुताबिक, धान उपार्जन केंद्र टोहेगांव से सारा धान उठ चुका है. यहां भारी भरकम शॉर्टेज की स्थिति भी सामने आई है. वहीं इसी गांव में धान का अवैध भंडारण सामने आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धान उपार्जन केंद्र प्रबंधन ने केंद्र के धान की बड़ी खेप को अलग कर चोरी छिपे डंप करके रखा है, ताकि बाद में इसे व्यापारियों को बेचकर मुनाफा कमाया जा सके. धान के इस भंडारण से धान उपार्जन केंद्र की भूमिका संदेह के दायरे में है.
इस मामले में मानपुर-मोहला कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने बताया कि उन्हें धान के अवैध भंडारण की जानकारी मिली है. अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.