लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। आमतौर पर पुलिस विभाग को अनुशासन और कानून व्यवस्था का प्रतीक माना जाता है, लेकिन जब कानून के रक्षक ही उसका उल्लंघन करने लगें, तो यह न केवल विभाग की छवि को ठेस पहुंचाता है बल्कि आम जनता के बीच गलत संदेश भी जाता है. ऐसा ही एक शर्मनाक मामला बालोद जिले से सामने आया है, जहां एक पुलिस आरक्षक ने शराब के नशे में अस्पताल में ड्यूटी कर रही एक नर्स के साथ बदसलूकी की.


मामला जिला अस्पताल का है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक नर्स के साथ आरक्षक महेश्वर मटियारा ने शराब के नशे में गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया. नशे में धुत आरक्षक ने नर्स अशोभनीय व्यवहार किया. इस दौरान वहां के अन्य स्टॉफ द्वारा पुलिस आरक्षक को ऐसा करने से मना किया तो वह हंगामा करने लगा. जिसके बाद आरक्षक के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.
