• Sun. Dec 22nd, 2024

CG NEWS: महिला समूहों और गौठान समितियों को 18 करोड़ 47 लाख रुपए जारी करेंगे CM भूपेश, अब तक इतनी राशि का कर चुके हैं भुगतान…

ByCreator

Jul 4, 2023    150838 views     Online Now 449

सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 जुलाई को अपने निवास कार्यालय रायपुर में गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 18 करोड़ 47 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे. जिसमें 15 जून से 30 जून तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.52 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 5.05 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 7.79 करोड़ रुपए और महिला समूहों को 5.53 करोड़ रुपए की लाभांश राशि शामिल है.

गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी में स्वावलंबी गौठानों की भूमिका हर पखवाड़े आगे बढ़ती जा रही है. बीते कई पखवाड़ों से गोबर खरीदी के एवज में भुगतान की जा रही राशि में स्वावलंबी गौठानों की हिस्सेदारी 60 से 70 प्रतिशत तक रहने लगी है. आज की स्थिति में 60 फीसद से अधिक गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं, जो स्वयं की राशि से गोबर एवं गौमूत्र की खरीदी के साथ-साथ गौठान के अन्य व्यय, स्वयं की राशि से कर रहे हैं.

गोधन न्याय योजना के तहत राज्य में हितग्राहियों को अब तक 488.67 करेाड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. 5 जुलाई को 18.47 करोड़ के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 507.14 करोड़ रुपए हो जाएगा. बता दें कि, छत्तीसगढ़ राज्य में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपए किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है. राज्य में 30 जून 2023 तक गौठानों में 123.56 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है.

गोबर विक्रेताओं से 15 जून तक क्रय किए गए गोबर के एवज में 242.07 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. 5 जुलाई को गोबर विक्रेताओं को 5.05 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा 247.12 करोड़ रुपए हो जाएगा. गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 231.53 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को 5 जुलाई को 13.42 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 244.95 करोड़ रुपए हो जाएगा.

See also  पहाड़ों पर 5 दिन तक 'आसमानी आफत', UP से लेकर राजस्थान तक बारिश का अलर्ट; जानें इन 5 राज्यों का मौसम | delhi weather update aaj ka mausam heavy rain himachal ptadesh uttarakhand up prayagraj flood situation-stwam

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL