रायपुर. बीजेपी संगठन में कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं. बीजेपी ने नई प्रदेश कार्यकारणी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने भाजपा आलाकमान की सहमति से प्रदेश पदाधिकारियों, सोशल मीडिया प्रभारी, आईटी सेल संयोजकों, प्रदेश प्रवक्ताओं, प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों और संभागीय अधिकारी की घोषणा कर दी है.
बता दें कि, शिवरतन शर्मा समेत 8 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. ओपी चौधरी, केदार कश्यप और विजय शर्मा मंत्री बनाए गए हैं. रवि भगत को युवा मोर्चा का आदिवासी अध्यक्ष बनाया गया है.