• Wed. Apr 16th, 2025

CG Morning News: विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन, सीएम साय रहेंगे बिलासपुर दौरे पर, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज…

ByCreator

Feb 28, 2025    150832 views     Online Now 146

CG Morning News: आज छत्तीसगढ़ में जिनमें विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. वहीं कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित होगी. बिलासपुर में महापौर पूजा विधानी और पार्षद आज शपथ ग्रहण करेंगे. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होने वाली है, जिसमें लाखों छात्र शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन है. आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देंगे. यह दिन विधानसभा के कामकाजी एजेंडे के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.  सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जो राज्य की नीतियों और योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने का अवसर प्रदान करेगा.

विधायक अनुज शर्मा और कुंवर सिंह निषाद का ध्यान आकर्षण
विधायक अनुज शर्मा और कुंवर सिंह निषाद सदन में मंत्रियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे, जिससे विभिन्न मुद्दों पर गंभीर चर्चाएँ हो सकती हैं.

विधायक कुंवर सिंह निषाद, धरमलाल कौशल और अन्य द्वारा याचिकाएं प्रस्तुत
विधायक कुंवर सिंह निषाद, धरमलाल कौशल, रिकेश सेन और अनुज शर्मा विभिन्न याचिकाएँ सदन में प्रस्तुत करेंगे, जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए अहम साबित हो सकती हैं.

सदन में लगाए गए तीन अशासकीय संकल्प
विधायक धर्मजीत सिंह, रिकेश सेन और हर्षिता स्वामी बघेल ने सदन में तीन अशासकीय संकल्प लगाए हैं, जिन पर आगामी चर्चा हो सकती है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बिलासपुर दौरा

बिलासपुर में महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे मुंगेली नाका मैदान में आयोजित होगा.  मुख्यमंत्री साय दोपहर 1 बजे विधानसभा सत्र में शामिल होंगे, और इसके बाद राजधानी के एक निजी कार्यक्रम में भी अपनी शिरकत करेंगे.

See also  MP TRANSFER BREAKING: बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, संजय दुबे बने गृह विभाग के प्रमुख सचिव, देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यसमिति आज राजीव भवन में  बैठक आयोजित करने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस के तीनों प्रभारी सचिव उपस्थित रहेंगे, और निकाय चुनाव में मिली हार के कारणों पर चर्चा की जा सकती है.

 देर रात बुलाई गई बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे. बैठक में मलकीत सिंह से ED द्वारा पूछताछ पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में कानूनी सलाहकार भी मौजूद रहे. आगामी दिनों में ED के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बड़ा प्रदर्शन किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

बिलासपुर नगर निगम में महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण

 बिलासपुर नगर निगम में नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी समेत सभी 70 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. यह समारोह मुंगेली नाका मैदान में सुबह 11 बजे शुरू होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव और सभी विधायक समारोह में उपस्थित रहेंगे.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू

10वीं और 12वीं की परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होगी. 1 मार्च से 10वीं और 3 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू होगी. 12वीं परीक्षा में 2 लाख 40 हजार 341 छात्र और 10वीं में 3 लाख 28 हजार 450 छात्र पंजीकृत हैं. राज्य भर में 2397 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  CORONA UPDATE : CG में 93 नए मरीज मिले, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, कहां कितने पाॅजिटिव मिले, देखें सूची…
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL