संदीप ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी पुलिस में कुछ दिनों पहले व्यापारियों के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से लोरमी पुलिस का कारनामा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मामला लोरमी थाना में पदस्थ रहे तत्कालीन थाना प्रभारी प्रमोद डड़सेना से जुड़ा हुआ है, जो एक जुआरी को भारतसागर बांध के पास पकड़ने के बाद डंडे से पिटाई किए हैं.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो दो दिन दिन पुराना बताया जा रहा है. तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है. कुछ पुलिसकर्मी उस व्यक्ति को पकड़े हुए हैं. व्यक्ति के बार-बार हाथ पांव जोड़ने के बाद भी साहब को रहम नहीं आ रहा है. वे लगातार पिटाई कर रहे हैंं.
पहले मारपीट फिर, माफीनामे का खेल..
मुंगेली जिले के लोरमी थाना प्रभारी ने कुछ व्यापारियों से गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की गई थी, जिसके बाद थाना प्रभारी के द्वारा माफी मांग कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था, जिसके बाद अब यह दूसरा मामला सामने आया है. भारत सागर बांध के पास जुआ खेल रहे एक युवक की दर्दनाक डंडे से पिटाई कर दी गई है, जिसका युवक के पीछे हिस्से में डंडे का निशान दिखाई दे रहा है.
थाना प्रभारी एवं कुछ पुलिसकर्मियों के इस रवैया से थाना क्षेत्र में भया का माहौल है. वह इस पूरे मामले को लेकर मारपीट के पीड़ित युवक ने थाना प्रभारी पर 30000 नगदी लेनदेन के बावजूद भी जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
इस दौरान मारपीट के पीड़ित आरोपी मुकेश जायसवाल का यह भी कहना है कि हम यदि जुआ खेल रहे थे, तो थाना प्रभारी के द्वारा जुआ एक्ट के तहत एवं पुलिस विभाग के कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन इस तरीके से बर्बरता पूर्वक मारपीट करना सही नहीं है.
वहीं इस मारपीट का लोरमी निवासी अब विरोध कर रहे हैं. साथ ही मारपीट के पीड़ित युवक अब थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं. लगातार शिकायत मिलने के बावजूद किसी तरीके से कोई कार्यवाही नहीं करना कई सवाल को जन्म दे रहा है.
आखिर कब तक लोरमी की जनता पीटेगी
एकतरफ इंसान थाना प्रभारी से रहम करने की भीख मांगता रहा, लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी एक नहीं सुनी. लिहाजा यह है कि युवक के शरीर में डंडे से हमला कर दिया गया, जिनके शरीर मे चोट के निशान साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में पुलिस की बर्बरता के चलते अब क्षेत्र में भय का माहौल है.
घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि थाना प्रभारी प्रमोद प्रमोद डड़सेना भी मौके पर पहुँचे. जिनके द्वारा आवेश में आकर दोनों हाथों को दो आरक्षको से पकड़वा कर गाली गलौज करते हुए डंडे से जानवरों की तरह पिटाई की गई। इसे लोग अब तालिबानी सजा कह रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus