
सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.
Image Credit source: getty images
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा और समय दो घंटे का होगा. परीक्षा CBSE की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत होगी.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं और जो अपने एक या दो विषयों के नंबरोंं में सुधार करना चाहते हैं. वह इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी और दोपहर 1:30 बजे समाप्त होंगी. 10वीं की परीक्षा 15 से 22 जुलाई तक होगी. वहीं 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन एक ही दिन 15 जुलाई को किया जाएगा. कुछ व्यावसायिक और वैकल्पिक विषयों की परीक्षा के लिए दो घंटे की अवधि निर्धारित की गई है. पहले दिन शामिल अंग्रेजी वैकल्पिक, हिंदी वैकल्पिक, उर्दू वैकल्पिक, संस्कृत वैकल्पिक और इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल और अर्थशास्त्र व सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.
CBSE Supplementary Time table 2025 How to Check: ऐसे चेक करें टाइम टेबल
- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.
- डेटशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
CBSE 10th Supplementary Time table 2025
CBSE 12th Supplementary Time table 2025 स्टूडेंट्स इस लिकं पर क्लिक कर सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.
CBSE Supplementary Exams 2025 Guidelines: क्या है सप्लीमेंट्र परीक्षा की गाइडलाइन?
सीबीएसई ने इन परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से एग्जाम सेंटर पर करना होगा. एग्जाम हाॅल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते हैं. इन पर प्रतिबंध लगाया गया है. परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
ये भी पढ़े – Google CEO सुंदर पिचाई ने किस ब्रांच से की है IIT की पढ़ाई?
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login