
(फाइल फोटो)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पूरा हो चुका है. अब लाखों छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है.
इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं में 10वीं कक्षा के करीब 24.12 लाख छात्र शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं कक्षा में लगभग 16 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे. बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच का काम तेजी से किया जा रहा है और रिजल्ट की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है.
रिजल्ट जारी होने की तिथि को लेकर बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in वेबसाइट पर जाएं. फिर होमपेज पर दिए गए CBSE Class 10th Result 2025 या CBSE Class 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा, जहां रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी.
सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें. स्क्रीन पर रिजल्ट दिख जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं. इसके अलावा, डिजिलॉकर (Digilocker) और उमंग (UMANG) ऐप के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकेगा. डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए छात्र digilocker.gov.in पर जाकर लॉग इन करें और CBSE Result सेक्शन में रोल नंबर व स्कूल कोड डालें.
वहीं उमंग ऐप से रिजल्ट चेक करने के लिए पहले ऐप डाउनलोड करें, फिर मोबाइल नंबर से लॉग इन कर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. रिजल्ट को PDF के रूप में सेव भी किया जा सकता है.
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट?
पिछले साल, यानी 2024 में सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट औसत से बेहतर रहा था. 10वीं कक्षा में कुल पास प्रतिशत लगभग 93.12% रहा, जबकि 12वीं कक्षा में 87.33% छात्र सफल हुए थे. 10वीं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था, जहां लड़कियों का पास प्रतिशत करीब 94.25% और लड़कों का 92.27% था.
वहीं 12वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. टॉप करने वाले छात्रों में कई राज्यों के नाम सामने आए, जिनमें केरल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के छात्र अव्वल रहे. कुछ स्कूलों में 100% रिजल्ट भी आया था, जो बोर्ड की सख्त निगरानी और छात्रों की मेहनत का परिणाम था. यह उम्मीद की जा रही है कि इस साल का परिणाम भी पिछले वर्ष की तरह संतोषजनक रहेगा.
ये भी पढ़ें: DPS द्वारका के बाहर फीस को लेकर प्रदर्शन, स्कूल ने लाइब्रेरी में बच्चों को बनाया बंधक
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login