चंडीगढ़. पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने तरनतारन में महिला को निर्वस्त्र कर बाजार में घूमाने और वीडियो वायरल करने के मामले का संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले में तरनतारन के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट उन्हें मामले
की अगली सुनवाई से एक सप्ताह पहले सौंपनी होगी.
मामले की अगली सुनवाई 11 जून तय की है. इससे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भी इस मामले का संज्ञान ले चुका है. साथ ही इस मामले मे 30 अप्रैल तक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए हैं.
तरनतारन में लड़की के लव मैरिज करने से भड़के लड़की के परिजनों ने लड़के की मां को अर्धनग्न कर दिया था. इसके बाद गलियों में भगा-भगाकर उसकी वीडियो बनाई थी. वीडियो वायरल होने के बाद थाना वल्टोहा की पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला
पंजाब के तरन तारन जिले में 55 वर्षीय महिला से कथित तौर पर उसके बेटे के ससुराल वालों ने मारपीट की और अर्द्धनग्न अवस्था में उसकी परेड कराई. पीड़ित महिला का बेटा एक लड़की के साथ भाग गया था और उसने लड़की के परिवार वालों की मर्जी के बगैर उससे शादी कर ली थी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना पीड़िता के बेटे के एक लड़की के साथ गायब होने और उससे शादी करने के कुछ दिनों बाद 31 मार्च को एक गांव में हुई. जस्टिस संजय वशिष्ट ने मीडिया में आयी खबरों के जरिए इस ‘बर्बर और शर्मनाक घटना’ पर स्वत: संज्ञान लिया और इस मामले पर जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई करने का फैसला किया.