
हरदोई. जिले में 9 किशोरियों और 3 महिलाओं को भगाने का मामला सामने आया है. जिसमें नाबालिग लड़कियां और शादीशुदा महिलाएं शामिल हैं. ये सभी मामले जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के हैं. भगाई गई लड़कियों में 16 से 17 साल की किशोरियां शामिल हैं.
जबकि तीन थाना क्षेत्रों से शादीशुदा महिलाओं के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज हुई है. कोतवाली शहर, मल्लावां, माधौगंज और शाहाबाद समेत अन्य स्थानों से किशोरियों और महिलाओं को भगाने की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अधिकतर मामलों में आशनाई और शादी की नीयत से उन्हें भगाया गया है.
इसे भी पढ़ें : क्या यही जीरो टॉलरेंस है योगी जी? राजधानी में युवती से रेप और हत्या को लेकर अखिलेश ने सरकार पर लगाए आरोप, बोले- जो हुआ पुलिस उसे छिपा रही
तलाश जारी
फिलहाल सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस टीम उनकी बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है. हालांकि अब तक किसी भी पता नहीं चल सका है. पुलिस सभी की तलाश में जारी है.