Lamination is good for car?
Car Lamination Sheet: हर किसी का सपना होता है कि वो अपनी फैमिली के लिए कार खरीदे ताकि परिवार के सदस्य आराम से सफर कर सकें. इसलिए कार खरीदना एक इमोशनल फैसला होता है. मान लीजिए आपने कार खरीद ली तो उसका ख्याल रखना भी जरूरी है. कार को सुरक्षित रखने और उसकी चमक को बरकरार रखने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं. कार का पेंट सेफ रखने के लिए लेमिनेशन का सहारा लिया जाता है. लेकिन क्या कार पर लेमिनेशन कराना वाकई सही है?
कार को खरोंच आदि से बचाने के लिए कार पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF) का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यह काफी महंगी शीट होती है, इसलिए इसे हर कोई नहीं लगवाता है. कम बजट में लोग कार लेमिनेशन का इस्तेमाल करते हैं. कार लेमिनेशन एक प्रोसेस है जिसमें कार के पेंट पर एक ट्रांसपेरेंट प्रोटेक्टिव फिल्म लगाई जाती है.
लेमिनेशन क्या है?
लेमिनेशन एक ट्रांसपेरेंट शीट होती है, जिसे कार के बाहरी हिस्से पर चिपकाया जाता है. इस शीट का मकसद कार की पेंट को खरोंच, धूल, बारिश और UV किरणों से बचाना होता है. कार खरीदने के बाद इसे लंबे समय तक नई जैसी कंडीशन में बनाए रखना हर कार मालिक की चाहत होती है.
ये भी पढ़ें
नई कार की चमक और पेंट को बनाए रखने के लिए कई लोग कार लेमिनेशन का ऑप्शन विकल्प चुनते हैं. क्या कार लेमिनेशन कराना फायदेमंद होता है, या इसके नुकसान भी होते हैं. आइए इससे जुड़ी पूरी जानकारी जानते हैं.
कार लेमिनेशन कराने के फायदे
पेंट की सेफ्टी: लेमिनेशन फिल्म कार की पेंट को खरोंच और धूल से बचाकर उसकी चमक को बरकरार रखती है.
UV किरणों से सुरक्षा: कार की लेमिनेशन UV किरणों से पेंट को होने वाले नुकसान को रोकती है जिससे पेंट का रंग फीका नहीं पड़ता.
कीड़ों और एसिड बारिश से सुरक्षा: लेमिनेशन फिल्म कीड़ों के मल और एसिड बारिश से पेंट को होने वाले नुकसान को कम करती है.
रीसेल वैल्यू: एक अच्छी तरह से रखी गई कार, जिसमें लेमिनेशन फिल्म लगी हो, आमतौर पर ज्यादा कीमत पर बेची जा सकती है.
कार लेमिनेशन कराने के नुकसान
लागत: लेमिनेशन फिल्म लगाना एक महंगा काम हो सकता है.
क्वालिटी: सभी लेमिनेशन शीट एक जैसी नहीं होती हैं. बेकार क्वालिटी की शीट कार के पेंट को नुकसान पहुंचा सकती है.
हटाना मुश्किल: लेमिनेशन फिल्म को हटाना मुश्किल हो सकता है और इससे पेंट खराब हो सकता है.
गर्मी: कुछ लेमिनेशन फिल्म गर्मी को सोख लेती हैं जिससे कार के अंदर का टेंपरेचर बढ़ सकता है.
क्या आपको कार लेमिनेशन करानी चाहिए?
यह फैसला आपकी खुद की जरूरत और बजट पर निर्भर करता है. अगर आप अपनी कार की पेंट को लंबे समय तक नई जैसी रखना चाहते हैं और आप इसके लिए खर्च करने को तैयार हैं, तो लेमिनेशन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि कार की लेमिनेशन शीट अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए. इसके अलावा किसी प्रोफेशनल टेक्निशियन से ही लेमिनेशन कराएं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login