![कारवाले को डिलीवरी वाले से पंगा लेना पड़ा भारी, बंदे ने बाइक से उतरकर 12 सेकंड में जड़े 20 थप्पड़ कारवाले को डिलीवरी वाले से पंगा लेना पड़ा भारी, बंदे ने बाइक से उतरकर 12 सेकंड में जड़े 20 थप्पड़](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/delivery-boy-slaps-car-driver.jpg)
डिलीवरी बॉय ने कारसवार को पीटा Image Credit source: X
सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान हमें सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि सामने वाले का भी ख्याल रखना चाहिए क्योंकि कई बार हम लोगों की गलती नहीं भी होती है, लेकिन फिर भी उसका नुकसान सामने वाले को सहना पड़ता है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कारवाले बाइक सवार लोगों को टक्कर मारकर उन पर दादागिरी दिखाना शुरू कर देते हैं. हालांकि कई बार गंगा उल्टी बह जाती है और बाइकसवार गाड़ीवाले को ऐसा सबक सिखाया कि अब ये कारवाला किसी बाइकवाले से अब जीवन में पंगा नहीं लेगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो में बीच सड़क पर एक डिलीवरी ब्वॉय और कार ड्राइवर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि ड्राइवर ने पहले डिलीवरी ब्वॉय की बाइक को टक्कर मारा, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इससे डिलीवरी का गु्स्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और उसने फिर 12 सेकंड के भीतर 20 थप्पड़ जड़ दिए. इस पूरी घटना को एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया और अब यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.
यहां देखिए वीडियो
Ab ye bhai kabhi koi delivery boy se panga nahi lega pic.twitter.com/DgYu5r9jck
— Vishal (@VishalMalvi_) February 6, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइकसवार को एक शख्स गाड़ी से उतरकर धक्का मारता है, जिसके बाद उसका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है और वो धड़ाधड़ उसे थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. जिसे वीडियो बनाने वाला शख्स गिनता नजर आ रहा है. ये थप्पड़ इतनी तेज थे कि कारवाले एक बार भी संभलने का मौका नहीं मिलता और बराबर चांटे खाते रहता है.
इस वीडियो को एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ने कॉमेंट्री काफी अच्छी की है.’ वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ इतना पिटने के कौन धौंस दिखाता है भाई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ भाई ने जितना मारा नहीं है उससे ज्यादा तो कॉमेंट्री वाले ने गिनती कर दी है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login