• Fri. Jul 4th, 2025

‘कहीं कुछ गलत हुआ है’… टीम इंडिया की हार पर शुभमन गिल ने ऐसा क्यों कह दिया? | IND vs ZIM: Shubman Gill admits he should’ve stayed till last after Team India lost to Zimbabwe

ByCreator

Jul 6, 2024    1508126 views     Online Now 496
'कहीं कुछ गलत हुआ है'... टीम इंडिया की हार पर शुभमन गिल ने ऐसा क्यों कह दिया?

शुभमन गिल को अपनी कप्तानी में पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.Image Credit source: AFP

पिछले शनिवार को टीम इंडिया ने पूरी दुनिया जीत ली थी. इस शनिवार को भारतीय टीम एक आसान सा दिख रहा मैच जीतने में भी नाकाम रही. एक हफ्ते के अंदर भारतीय क्रिकेट फैंस ने सफलता के साथ अर्श भी देख लिया और फिर फर्श पर भी आ गए. टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के ठीक एक हफ्ते बाद युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. ये मैच शुभमन गिल के लिए भी नया अनुभव था क्योंकि पहली बार वो टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने भी इस हार की उम्मीद नहीं की होगी लेकिन उन्हें सबक जरूर मिला होगा. मैच के बाद गिल ने माना भी कि इस मैच के दौरान टीम इंडिया ने गलतियां जरूर कीं.

बॉलर दमदार, बैटिंग एकदम बेकार

हरारे में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की और जिम्बाब्वे को सिर्फ 115 रनों पर रोक दिया था. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. खास तौर पर स्पिनर रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर सबसे ज्यादा असरदार साबित हुए लेकिन बैटिंग एकदम चौंकाने वाली रही, जहां गिल और कुछ हद तक सुंदर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज जिम्बाब्वे की सधी हुई गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सका और पूरी टीम सिर्फ 102 रनों पर ढेर हो गई.

जाहिर तौर पर ये भारत की दूसरे-तीसरे दर्जे की टीम थी, जिसमें गिल को छोड़कर कोई भी सीनियर खिलाड़ी नहीं था. यहां तक कि खुद गिल भी इस फॉर्मेट में कम ही इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं. फिर भी टीम के लिए सीखने को काफी कुछ था. गिल ने मैच के बाद माना कि ज्यादातर खिलाड़ी ‘रस्टी’ दिख रहे थे यानी पूरी तरह से तैयार नहीं दिख रहे थे. गिल ने गेंदबाजों की तो तारीफ की लेकिन आधी टीम के 10 ओवरों के अंदर आउट हो जाने को परेशान करने वाला बताया.

See also  कैंसर की नकली दवाओं पर दिल्ली सरकार सख्त, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

‘कहीं कुछ गलत हुआ है’

युवा भारतीय कप्तान में स्वीकार किया कि उन्हें अंत तक टिके रहकर टीम को जीत तक ले जाना चाहिए था. ओपनिंग में आए गिल ने काफी देर तक ये कोशिश भी की लेकिन 11वें ओवर में उन्हें जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने बोल्ड कर दिया. वो आउट होने वाले छठे बल्लेबाज थे. आखिर में सुंदर और आवेश खान ने टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. गिल ने गलती मानते हुए कहा कि अगर 115 के स्कोर को चेज करते हुए भी 10वें नंबर के बल्लेबाज से जीत दिलाने की उम्मीद करनी पड़े तो आपको पता चल जाता है कि कहीं कुछ तो गलत हुआ है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

Related Post

MP MORNING NEWS TODAY: रीवा-अनूपपुर-सिंगरौली दौरे पर CM डॉ. मोहन, राम-सेतु ब्रिज का करेंगे लोकार्पण, छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए, BJP अध्यक्ष का भोपाल में स्वागत
इच्छा है शिवकुमार CM बनें, लेकिन कुर्सी…कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर क्या बोले DK के भाई?
कहां गायब हैं ‘परदेसी जाना नहीं’ वाली हीरोइन? बॉलीवुड की इस दिग्गज एक्ट्रेस की हैं बेटी, आज ऐसी जी रहीं जिंदगी
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL