Canada Comic Book Trump-Musk Super Villian: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी टैरिफ (Tariff) नीति से पूरे विश्व के बाजारों में कोहराम मचाकर रखा हुआ है। उनकी नीतियों का सबसे ज्यादा खामियाजा चीन, कनाडा, रूस, पश्चिमी मुस्लिम देशों को भुगतना पड़ रहा है। खासकर उनके पड़ोसी मुल्क कनाडा में उनकी नीतियों को लेकर जबरदस्त विरोध है। यहां लोग उन्हें सुपर विलेन की तरह देख रहे हैं। सिर्फ ट्रंप से ही नहीं बल्कि एलन मस्क से भी कानाडाई लोग नाराज हैं। इसी का नतीजा है कि कनाडा में 1970 के दशक का सुपरहीरो ‘कैप्टन कैनक’ (Captain Canuck) फिर से चर्चा में आ गया है। इस बार उसका दुश्मन कोई और नहीं बल्कि डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क (Elon Musk) हैं। वहीं सोशल मीडिया पर #CaptainCanuck ट्रेंड कर रहा है।
पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को क्लास से बाहर निकाला: 5 दिन क्लासरूम के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर दी परीक्षा, वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल सस्पेंड
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बात कही थी और फिर उस पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। ट्रंप के इस फैसले ने कनाडा के लोगों में क्रोध और असंतोष भर दिया है।

‘टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी…’, ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि कनाडा को अब हमें खरीद लेना चाहिए। इसके जवाब में कनाडा ने कैलिफ़ोर्निया को खरीदने का प्रस्ताव दे डाला था। इन बयानों ने ट्रंप को कनाडा के कॉमिक्स का हिस्सा बना दिया गया है। इसमें उन्हें सुपर विलेन के रूप में दिखाया जा रहा है।
किराए का विमान, 40 घंटे की उड़ान… तहव्वुर राणा को इस खास प्लेन से भारत लाने में खर्च हुए 4 करोड़ रुपये! पिछले 48 घंटे के दौरान क्या-क्या हुआ? जानें सबकुछ
कॉमिक बुक्स में ट्रंप और मस्क का नया अवतार
कनाडाई कॉमिक्स कैप्टन कैनक के नए एडिशन में ट्रंप को सुपरविलेन दिखाया गया है। वो अकेले विलेन नहीं हैं। उनके साथ एलन मस्क भी हैं। कॉमिक बुक के फ्रेम में ट्रंप और मस्क को कैप्टन कैनक कॉलर से घसीटता हुआ नजर आ रहा है। कॉमिक्स के एक हिस्से में ट्रंप मेपल लीफ के सामने झुके हुए नजर आ रहे हैं। कहानी में कनाडा को बचाने के लिए कैप्टन कैनक ट्रंप के आर्थिक और राजनीतिक हथकंडों से लोगों को बचाने का काम करते हैं।
‘लता मंगेशकर का परिवार लुटेरों का गिरोह…’, कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने आखिर क्यों कहा ऐसा? जानें क्या है पूरा मामला
कॉमिक बुक्स की मांग बढ़ी
ट्रंप की बयानबाज़ी ने कनाडा में राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ावा दिया है। नतीजतन कैप्टन कैनक की कॉमिक बुक्स की मांग अचानक बढ़ गई है। लाइब्रेरी, बुक स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनकी कॉपियां हाथों-हाथ बिक रही हैं।
बिहार चुनाव के दौरान आतंकी तहव्वुर राणा को फांसी दी जाएगी, इस बड़े नेता के दावे से मचा हड़कंप
कौन है कैप्टन कैनक
कनाडा में कैप्टन कैनक नाम का एक कॉमिक्स कैरेक्टर है, जिसे लोग सुपरहीरो मानते हैं। इस कैरेक्टर को 1970 के दशक में रिचर्ड कॉमली ने बनाया था। कैरेक्टर का असली नाम टॉम इवांस है. वह रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस का सदस्य है। उसके पास सुपर पावर है, जो उसे एलियन से मिली है। वह लाल-सफेद बॉडीसूट और चेहरे पर मेपल लीफ लगाता है।
मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login