• Sat. Jul 27th, 2024

CM मान ने 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र बांटे, मान ने कहा कि ट्रेनिंग पर जाने वाले पटवारियों को अब 18,000 रुपए महीना वित्तीय भत्ता मिलेगा… लेकिन कलम छोड़ हड़ताल वाला कोई पंगा नहीं पड़ना चाहिए

ByCreator

Sep 8, 2023    150831 views     Online Now 106

सी.एम. मान ने आज 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र बांटे। एक तरह से उन्होंने नियुक्ति पत्र के रूप में पटवारियों के हाथ में कलम सौंपी है। इस दौरान उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र लेने आने आए पटवारियों का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि ये न तो कोई राजनीतिक रैली है और न ही कोई शक्ति प्रदर्शन। ये पंजाब के आने वाले 30-40 वर्षों के लिए पंजाब में फैसलों संबंधी प्रोग्राम है।

 आज पनीरी बीज रहे हैं आने वाले यह पनीरी अफसर रूम में फल फूल देगी। जब किसी राज्य में सरकारें इस तरह की हों जहां लोगों की परवाह नहीं करते हों सवाल उठने स्वाभाविक हैं। लोगों द्वारा चुने के बाद प्रतिनिधि अपने महलों के दरवाजे अंदर से बंद कर आम आदमी की एंट्री बंद कर दे तो उनका गुस्से होना लाजिमी है। सरकार का रेवेन्यू कहां से आएगा, नौजवान किस बात से बेचैन है। डिग्री मिल रही है लेकिन डिग्री मुताबिक काम मिल रहा है या नहीं किसी ने ध्यान नहीं दिया। फिर पंजाब में धरने, टैंकियां, टावर राज्य के मुर्दाबाद के नारों से गूंजती रहेगी।

सी.एम. मान ने नए पटवारियों को नियुक्ति पत्र बांटने के साथ-साथ कहा कहा कि वह उनके लिए एक और खुशखबरी लेकर आए हैं। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि ट्रेनिंग पर जाने वाले पटवारियों को पहले 5000 रुपए महीना वित्तीय भत्ता मिलता था लेकिन अब 18,000 रुपए मिलेगा लेकिन एक शरत् है, कलम छोड़ हड़ताल वाला कोई पंगा नहीं पड़ना चाहिए। कलम जितनी इस्तेमाल करेंगे, भत्ता उतना ही बढ़ता जाएगा। अगर कलम का इस्तेमाल गलत काम में किया तो जिम्मेदार आप होंगे। उन्होंने कहा कि वह रहती कागजी कार्रवाई कर लेंगे, लेकिन लागू कल से होगा।

See also  Sarfira Box Office: 8वें दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी सरफिरा, अक्षय कुमार को लगा तगड़ा झटका | sarfira box office collection day 8 akshay kumar bollywood film poor collection after 1 week

उन्होंने कहा कि मुझे कुर्सी नहीं जिम्मेदारी सौंपी है। अब के लोग चहाते हैं कि अगले दिन ही नतीजा आए। जमाना इतना फास्ट हो गया। रास्ते में रेस्टोरेंट में एक विडों पर आर्डर, दूसरी विडों में बर्गर चको, आर्डर लो और चलो। जमाना फास्ट हो गया। उन्होंने कहा कि पुराने रीति-रिवाज व कानून समझ लो तोड़ने पड़ने हैं। जब कभी भी कोई आदमी भ्रष्टाचार, किसी गैर प्रभावित या किसी गलत सिस्टम के खिलाफ या बदलने बारे नारे लगाता है तो पक्का है कुदरती सिस्टम का फायदा उठाने वाले रिएक्शन करते हैं ऐसे कैसे हो सकता है।

सी.एम. मान ने कि लाख में से 710 ही टेस्ट क्लियर हुए हैं। पूर्व सरकारों ने जनता पर ध्यान नहीं दिया है। इस समय उन्होंने कहा कि जहां बैठा को भी व्यक्ति कह दे कि आपको पटवारी की नौकरी पाने के लिए किसी एम.एल.ए. या मंत्री तक सिफारिश करनी पड़ी हो, आपको घर बैठे चिट्ठी आई। इस दौरान पर सारा माहौल तालियों से गूंज उठा। आपको बुलाया गया, यही फर्क हैं। पहले भी नंबर बढ़िया आते थे लेकिन चढ़ावे चढ़ते थे। पहले पटवारी की नौकरी के लिए पैसे देने पड़ते थे। पहले सरकारें आपस में ही चलती रही। जनता, स्कूल व अस्पतालों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

सी.एम. मान ने कहा कि एक कलम के साथ आपके दस्खत, आपके साइन लोगों के घरों में बहुत ज्यादा खुशिया भी ला सकती हैं, अगर साइन गलत हुए तो उस घर में कत्लों तक बात पहुंच सकती हैं क्योंकि पटवारी का आहुदा जमीनों से जुड़ा हुआ है। इस करके आपसे भी उम्मीद करते हैं कि आप सही फैसले करोगे।

See also  फोन पर बात करते समय पत्नी से हुआ विवाद, पुलिसकर्मी ने खा लिया जहर और फिर….

जब ‘आप’ सरकार बनी तब सीनियर, जूनियर की लिस्टें सामने आई तो करप्शन से भरी पड़ी थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि रिश्वत के भी कई नाम है। स्कूल में बच्चों को दाखिला करवाने चाहते हैं डोनेशन के रूप में, कार लेने चलते हैं तो प्रीमियर के रूप में, कई नाम है रिश्वत के, चाय पानी, सेवा, थोड़ा साडे बारे भी सोच लिया करो, अगले बुधवार को आएं, सारे रिश्वत के नाम हैं।

उन्होंने कहा कि पहले जो कर्ता-धरता रहे, रिश्वत ऊपर से नीचे तक चलती रही। उन्हें तो सभी ईमानदार लग रहे हैं, ऐसी ही एक ईमानदार टीम इकट्ठी करनी है। जब ऊपर से करोड़ की रिश्वत मांगी जाती है तो सारी कार्रवाई नीच मुंशी तक पहुंच जाती है। उन्होंने सांप पर एक सवाल करते हुए कहा कि सांप को कैसे मारा जाता है तो जवाब मिला सिर से। तो उन्होंने तंज कसते कहा कि सिर चंडीगढ़ बैठे ने, पूंछा पंजाब में पुट्टी जा रहे हैं।

सी.एम. मान ने कहा कि पटवारियों को जो नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं उनमें से 201 लड़िकयां हैं, उन्हें उम्मीद है कि आप नया बैच, नया खून, नई सोच होगी लेकिन आपको उस सिस्सट के साथ लड़ना है जहां आप नहीं भी चाहते होंगे। इस दौरान उन्होंने इस उक्त बात पर शेयर करते हुए कहा कि

”पैसे, हीरा, मोती जितने मर्जी इक्ट्ठा कर लो, पर कफन में जेब नहीं होती”

जो लोग अपने बच्चों या अपने ठगी करते हैं वह सूरजन छिपने भीनहीं देते, वह घंटा रख के राजी नहीं होते उनके लिए उन्होंने एक शेयर कहा,

See also  ' पहले कमलनाथ खुद सांसद बनते हैं फिर उनकी पत्नी और बेटा...', पूर्व सीएम पर कैलाश विजयवर्गीय ने साधा निशाना, कहा- प्लेन से छिंदवाड़ा आते हैं और...

”जिनां लई तू पाप कमाएं, कित्थे गए तेरे घर दे
पैर पसार पियां बिच बेहड़ें, चक्कों-चक्कों कर दे”

जन्म पर पहला स्नान, वह भी किसी ने करवाया, नाम किसी ने रखा, नौकरी किसी ने दी, पढ़ाई किसी ने, जब मरेंगे तो आखिरी स्नान भी दूसरा करवाएगा, सिवा तक लेक भी दूसरे जाएंगे, दूसरा हिस्से की जमीन की वह दूसरे बांट लेंगे, फिर ‘मेरी-मेरी’ क्यों करी जानां।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL