![दिल्ली से 2400 किमी दूर भी हुआ एक चुनाव, बीजेपी का कैसा रहा प्रदर्शन? दिल्ली से 2400 किमी दूर भी हुआ एक चुनाव, बीजेपी का कैसा रहा प्रदर्शन?](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/bjp-2.jpg)
भारतीय जनता पार्टी
दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार जीत के चर्चे हैं. जहां दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर 27 साल बाद प्रचंड वापसी की है, वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन रहा. मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी के भानुचंद्र पासवान ने 61710 के बंपर वोटो के अंतर के साथ समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को चुनाव हराया है.
लेकिन दिल्ली से 2400 किमी दूर हुए एक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विरोधी पार्टी के नेता को जीत हासिल हुई है. तमिलनाडु की सत्तारूढ़ डीएमके ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के नेतृत्व में ये जीत मिली है. मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक और भाजपा के बहिष्कार के बीच इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में चंदिराकुमार वी.सी. को शानदार जीत मिली है. इन्हें कुल 115709 वोट मिले हैं. दिल्ली और इरोड की दूरी 2400 किमी है.
किस पार्टी के नेता को हराया चुनाव?
2016 में दिवंगत विजयकांत की डीएमके से अलग हुए डीएमके के वी सी चंद्रकुमार ने एनटीके की एम के सीतालक्ष्मी को 91,558 मतों के बड़े अंतर से हराया है. जीत का अंतर 2023 के उपचुनावों में कांग्रेस के ई वी के एस एलंगोवन और उनके एआईएडीएमके प्रतिद्वंद्वी के एस थेन्नारासु के बीच मतों के अंतर से लगभग 24,000 वोट ज्यादा था. हालांकि वह जमानत राशि खो बैठीं. सीतालक्ष्मी को 23,810 वोट मिले, जो एनटीके के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है.
इसके पीछे वजह है ये है कि 2023 के उपचुनाव में इनका वोट प्रतिशत 10 प्रतिशत से भी कम था. दिलचस्प बात यह है कि उपचुनाव में 6,079 मतदाताओं ने उपरोक्त में से नोटा का ऑप्शन चुना था.
यह दूसरी बार है जब इरोड (पूर्व) में दो साल में उपचुनाव का हुए हैं. 2023 में, कांग्रेस के मौजूदा थिरुमहान एवरा की मौत के कारण उनके पिता ई वी के एस एलंगोवन का चुनाव हुआ. उनका दिसंबर 2024 में निधन हो गया. चूंकि डीएमके ने उपचुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, इसलिए कांग्रेस ने सीट छोड़ दी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login