मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बस हादसा.
महाराष्ट्र में सोमवार देर रात मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास बड़ा हादसा हो गया. इसमें ट्रैक्टर से टकराकर एक बस के खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी नवी मुंबई, विवेक पानसरे ने बताया कि आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोग एक निजी बस के माध्यम से पंढरपुर जा रहे थे. इस दौरान बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई.
#WATCH | DCP Navi Mumbai, Vivek Pansare says, “The people were going to Pandharpur through a private bus on the occasion of Asadhi Ekadashi. The bus collided with a tractor and fell into a ditch. 42 people, who were injured have been shifted to MGM Hospital, while 3 have been https://t.co/nIaIt4kgrM pic.twitter.com/BOIAvHkSJE
— ANI (@ANI) July 15, 2024
अब तक पांच लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल 42 लोगों को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि तीन लोगों को सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया है कि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
#WATCH | The bus was retrieved with the help of a crane. Vehicle movement resumes after 3 hours on the Mumbai- Lonavala lane of the Mumbai Express Highway. https://t.co/nIaIt4kOhk pic.twitter.com/5V3YjnZDSh
— ANI (@ANI) July 15, 2024
तीन घंटे बाद लेन पर यातायात बहाल
अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस डोंबिवली के केसर गांव से महाराष्ट्र के पंढरपुर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई. इस घटना के बाद मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों की आवाजाही रुक गई. क्रेन की मदद से बस को निकाला गया और तीन घंटे बाद लेन पर यातायात बहाल हो सका.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login