• Thu. Sep 28th, 2023

मारपीट से मटेरियल सप्लायर की मौत, 5 गिरफ्तार : CM बघेल ने 5 लाख सहायता राशि और पीड़ित परिवार को नौकरी देने के दिए निर्देश, इधर थाने के सामने धरने पर बैठे भाजपाई, कल दुर्ग बंद को समर्थन

ByCreator

Sep 17, 2023

मनेंद्र पटेल, दुर्ग. भिलाई के खुर्सीपार निवासी बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर मलकीत सिंह उर्फ वीरू के साथ मारपीट से आई चोट से अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल टीम गठित कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग है. घटना में शामिल अन्य साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

वहीं मलकीत सिंह हत्याकांड मामले में मुखमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार को 05 लाख रुपए का तत्कालिक सहायता राशि देने के निर्देश दुर्ग कलेक्टर को दिया है. पीड़ित परिवार को तत्काल एक स्थाई संविदा नियुक्ति नौकरी भी देने का निर्देश दिया है.

इधर इस मामले को लेकर दुर्ग जिला और भिलाई जिला भाजपा ने कल दुर्ग जिले के बंद को अपना समर्थन दे दिया है. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय दो दिनों से थाने के सामने धरने पर बैठे हैं. थाने के सामने रातभर समर्थकों, परिजनों और सिख समाज के साथ धरना देकर पीड़ित परिजनों को स्थाई नौकरी और 50 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed