
सस्ते में मिलेंगे बढ़िया बेनिफिट्सImage Credit source: Freepik/File Photo
जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तब से यूजर्स लगातार बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बीएसएनएल ही एक ऐसी कंपनी है जो कम कीमत में ज्यादा फायदे दे रही है. हाल में कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जेन ब्रॉडबैंड सर्विस Q-5G का भी सॉफ्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम The Quantum Leap रखा गया है जो 5जी पर बेस्ड एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस है.
इस बीएसएनएल Q-5G की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे आप बिना सिम और बिना किसी वायर के झंझट के इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब न तो आपको सिम कार्ड की जरूरत होगी और न ही घर में तारों का झंझट, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी बीच कंपनी प्रीपेड यूजर्स को भी एक ऐसा प्लान ऑफर कर रही है जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी और 600 जीबी डेटा दिया जा रहा है.
बीएसएनएल का 1,999 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस शानदार प्लान की कीमत 1999 रुपये है. इस प्लान में कंपनी सालभर की वैलिडिटी में 600GB डेटा ऑफर कर रही है जिसे आप एक साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, डेटा खत्म होने के बाद आपके इंटरनेट की स्पीड घटकर 40kbps हो जाएगी. इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होगा लेकिन स्पीड स्लो हो जाएगी. प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. आप पूरे साल जितनी मर्जी बात कर सकते हैं.
SMS और कॉलर ट्यून का फायदा
इस प्लान में आपको 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं. बीएसएनएल के इस प्लान में कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी देखने को मिल रहे हैं जैसे कि आप इसमें फ्री कॉलर ट्यून का इस्तेमाल कर सकते हैं और Zing ऐप का इस्तेमाल सकते हैं. कुल मिलाकर इतनी कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ ये प्लान काफी कमाल का लग रहा है. इस प्लान के साथ आपको एक साल तक रिचार्ज से छुटकारा मिल जाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login