• Wed. Jul 2nd, 2025

टीम इंडिया पर कहर बरसाएंगे तीन अनदेखे खतरे, शुभमन गिल पर गंभीर संकट!

ByCreator

Jun 20, 2025    150817 views     Online Now 348
टीम इंडिया पर कहर बरसाएंगे तीन अनदेखे खतरे, शुभमन गिल पर गंभीर संकट!

भारतीय टीम को इंग्लैंड के गेंदबाजों से बचकर रहना होगा. (Photo-Gareth Copley/Getty Images)

शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया की इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा की शुरुआत शुक्रवार 20 जून से होने जा रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट लेने के बाद इस बार की भारतीय टीम बिल्कुल बदली-बदली सी नजर आ रही है. इस बार टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार इंग्लिश धरती पर खेलने आए हैं. ऐसे में शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा पर बल्लेबाजी का दारोमदार सबसे ज्यादा होगा, क्योंकि इनके पास ही विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव है, लेकिन इस बार इंग्लैंड में चुनौती थोड़ी अलग है. भारतीय दरवाजे पर तीन ऐसे अनदेखे खतरे दस्तक दे रहे हैं, जिनका सामना टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कभी नहीं किया है.

तीन अनदेखे खतरे दे रहे दस्तक

इंग्लैंड के तीन अनदेखे खतरे टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों इनका कभी भी सामना नहीं किया है, ऐसे में ये खिलाड़ी शुभमन गिल की टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये खतरे हैं, तेज गेंदबाज जोशुआ चार्ल्स टंग, सैमुअल जेम्स कुक और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्राइडन कार्से. ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार खेल सकते हैं. इंग्लैंड ने इन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है, हालांकि इंग्लिश टीम ने अभी तक अपने प्लेइंग XI की घोषणा नहीं की, लेकिन अगर ये खिलाड़ी खेलते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये सिरदर्द बन सकते हैं.

See also  डाले गए और गिने गए वोटों में मिला अंतर... लोकसभा चुनाव को लेकर ADR का बड़ा दावा | ADR Lok Sabha election report claims Discrepancy in votes on 538 seats

जोशुआ चार्ल्स टंग से बचकर रहना होगा

इंग्लैंड के लिए अभी तक केवल तीन टेस्ट मैच खेलने वाले जोशुआ चार्ल्स टंग से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा. साल 2023 में ऑयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान डेब्यू करने वाले टंग ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. फिर उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लॉर्ड्स के मैदान में एक बार फिर 5 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था. टंग अब तक 3 मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को इस गेंदबाज से सावधान रहना होगा.

ब्राइडन कार्से बन सकते हैं सिरदर्द

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ब्राइडन कार्से टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 27 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ उसकी के घर में कार्से ने शानदार प्रदर्शन किया था. अब वो भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. कार्से अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.

सैमुअल जेम्स कुक भी हो सकते हैं खतरनाक

अभी तक केवल एक टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज सैमुअल जेम्स कुक भी टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. भारतीय टीम ने अभी तक इस खिलाड़ी को खेलते हुए देखा नहीं है. ऐसे में ये तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले कुक इस एकमात्र मैच में केवल एक विकेट चटका पाए थे, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था.

See also  अग्निवीर से MSP की गारंटी तक... चुनाव से पहले निर्मला के बजट में हरियाणा के लिए क्या क्या होगा? | Agniveer to MSP guarantee what happen for Haryana in Nirmala Sitharaman budget before elections 2024

वोक्स का पहली बार सामना करेंगे कुछ भारतीय बल्लेबाज

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स से भी भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा. टीम इंडिया में शामिल कई बल्लेबाज क्रिस वोक्स को पहली बार खेलेंगे. भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले वोक्स ने अभी तक 57 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1970 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 181 विकेट भी चटकाए हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL