
हाॅल टिकट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड जारी करने की डेट घोषित कर दी है. आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार मेन्स एग्जाम का हाॅल टिकट 12 अप्रैल को जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 25, 26,28, 29 और 30 अप्रैल को किया जाएगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आयोग की ओर से किसी को भी डाक या अन्य माध्यमों से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. एग्जाम सेंटर पर हाॅल टिकट के साथ अभ्यर्थी को एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईकार्ड भी अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा.
एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में दिनांक-25.04.2025, 26.04.2025, 28.04.2025, 29.04.2025 एवं 30.04.2025 को सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक-12.04.2025 से अपना e-Admit Card बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट pic.twitter.com/UE4I5Ef1Pj
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) April 9, 2025
BPSC 70th Mains Admit Card 2025 How to Download: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
- BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए बीपीएससी 70वीं मेन्स एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
BPSC 70th Mains Exam 2025: कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?
मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक पटना में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 17 मार्च 2025 तक चली थी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – CUET UG परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, जानें डिटेल
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login