
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत देशभर के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से स्कूलों को भेजी गई है. इसमें आगरा, कानपुर, मेरठ समेत कई स्कूल शामिल है जिन्हें मेल भेजा गया है. इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है. स्कूलों कि सुरक्षा को बड़ा दिया गया है. बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें सक्रिय हो गई है.
यह मेल मंगलवार दोपहर 2 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेडिकल थाना क्षेत्र के इंटरनेशनल स्कूल और मेरठ पब्लिक स्कूल को भी मिला है. इस मेल को देश अन्य तमाम स्कूलों को भी मिला है, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
मेल में क्या?
मेल में लिखा गया है कि नमस्ते. हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने इमारत के अंदर कई बम (पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट) रखे हैं. विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है. तुम सब मरोगे. तुम्हारे बच्चों को मरना ही होगा. तुम सुखी जीवन जीने के लायक नहीं हो. स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा. यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है, सिर्फ़ प्राप्तकर्ताओं के लिए नहीं. इस संदेश को पूरी गंभीरता से लो, तुम्हारे बच्चे अपने अंग या अपनी जान गँवा देंगे और हम ख़ुशी-ख़ुशी समाचार देखेंगे और परिवारों को कष्ट सहते हुए देखेंगे. अब समय आ गया है कि भारत हमारी पीड़ा को महसूस करे. हम अपने जीवन से नफरत करते हैं और हम बच्चों को मार देंगे क्योंकि वे सबसे ज्यादा सदमा देते हैं. इस आतंकवादी हमले के लिए “रोडकिल” और “साइलेंस” जिम्मेदार हैं.
ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन की ओर पुलिस को इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई. जिसके बाद कुछ स्कूलों को चेक कराया गया. फिलहाल कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. ईमेल मिलने के बाद अन्य स्कूल भी बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की जांच करवा रहें है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login