• Wed. Apr 16th, 2025

42 की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, अब 65 साल के बोमन ईरानी बने डायरेक्टर, 920 करोड़ कमाने वाली एनिमल को देंगे टक्कर

ByCreator

Jan 30, 2025    150832 views     Online Now 352
42 की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, अब 65 साल के बोमन ईरानी बने डायरेक्टर, 920 करोड़ कमाने वाली एनिमल को देंगे टक्कर

बोमन ईरानी कर रहे डायरेक्शनल डेब्यू

बॉलीवुड में काम करने की कोई उम्र नहीं है. कई कालाकर ऐसे हैं जिन्हें बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया रास आ गई तो कुछ ऐसे हैं जिन्होंने अधेड़ उम्र में आकर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. जिन लोगों ने बॉलीवुड में अपना करियर लेट शुरू किया उनमें से एक नाम बोमन ईरानी का भी है. जब बोमन ईरानी 42 साल के थे तब उन्होंने अपना एक्टिंड डेब्यू किया था. और अब जब वे 65 साल के हो गए हैं तो वे अपना डायरेक्शनल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म द मेहता बॉयज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया जा रहा है. आइये इस मौके पर जानते हैं कि बोमन ईरानी का अब तक का ये सफर कैसा रहा है.

बोमन ईरानी एक ईरानी परिवार का हिस्सा रहे हैं. लेकिन उनका जन्म मुंबई में ही हुआ. करियर की शुरुआत में उन्हें पैसों की तंगहाली का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने एक्टर बनने से पहले ही कैमरे का हाथ थाम लिया था. वे फोटोग्राफी किया करते थे. लेकिन इससे उनका गुजारा होना मिलता था. लेकिन इसी के साथ थिएटर में भी उनकी दिलचस्पी थी. वे बचपन से ही थिएटर किया करते थे. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें कॉमर्शियल्स भी मिलने लगे. यही वो समय था जब उन्हें फिल्म डरना मना था मिली. इस फिल्म में उनके अभिनय को नोटिस किया गया और यही वो समय था जब बोमन ईरानी का उदय होना शुरू हुआ.

See also  आखिरकार विनेश फोगाट को मिल गया मेडल, सिल्वर नहीं गोल्ड से दूर हुआ सारा गम! | vinesh phogat gets gold medal at her native village balali charkhi dadri haryana paris olympics 2024

Boman Irani Movie

बेमिसाल एक्टिंग करियर

कभी भी किसी के टैलेंट को छिपाकर नहीं रखा जा सकता है. ऐसा ही बोमन ईरानी के साथ भी देखने को मिला. उनकी फोटोग्राफी स्किल्स पर उनके अभिनय का हुनर भारी हुआ और एक फिल्म ने तो उनकी तकदीर ही बदल दी. फिल्म थी संजय दत्त की मुन्नाभाई एमबीबीएस. इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया और उनका किरदार खासतौर पर लोगों को भा गया. इसके बाद तो बोमन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे लगे रहो मुन्नाभाई, वेलडन अब्बा, 3 ईडियट्स, वक्त, हैपी न्यू ईयर, बींग सायरस, ब्लफमास्टर और कोसला का घोसला जैसी फिल्मों में काम किया. आज वे इंडस्ट्री के टॉप वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. इसी के साथ एक्टर की एक खासियत ये भी है कि जब वे स्क्रीन पर होते हैं तो उनके सामने और कोई भी नहीं टिक पाता. अपने हुनर से सारी अटेंशन वे ले जाते हैं. ये खासियत ही तो उन्हें अलग बनाती है.

वैसे तो कई सारे एक्टर्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने कैमरे का दामन थामा है और बाद में डायरेक्टर बने हैं. इसमें राज कपूर से लेकर अजय देवगन समेत कई सारे एक्टर्स का नाम शामिल है. हालांकि इन स्टार्स ने कैमरे का दामन बाद में थामा. वहीं बोमन ईरानी तो पहले से ही फोटोग्राफी कर चुके हैं. अब अपने सक्सेसफुल एक्टिंग करियर के साथ ही वे डायरेक्शन भी करने जा रहे हैं.

Boman Irani Movie Director

हमेशा देर कर देता हूं मैं…

बोमन ईरानी के बारे में कहा जा सकता है कि उनके जैसा टैलेंट होना सभी के बस की बात नहीं है. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपने करियर में कोई एक्स्ट्राऑर्डिनरी किरदार निभाया हो. लेकिन जो किरदार उन्होंने निभाया है उसकी खासियत ये है कि इन किरदारों को करते हुए उन्होंने इसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी बना दिया. बस बोमन के साथ एक यही बात कही जा सकती है कि उनका करियर लेट शुरू हुआ. आमतौर पर 20-25 साल की उम्र में एक एक्टर अपना डेब्यू कर लेता है लेकिन बोमन ने 42 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया. वहीं जिस उम्र में कलाकार आराम के मूड में आ जाते हैं उस उम्र में बोमन ईरानी ने नई जिम्मेदारी संभाली है. वे 65 साल की उम्र में डायरेक्टर बने हैं. उनकी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी.

See also  इस दिन बढ़ेगा DA , चेक करें

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर के सामने 1000 करोड़ का टार्गेट! क्या देवा में होगी कबीर सिंह वाली बात?

पहली ही फिल्म में ले रहे 900 करोड़ी फिल्म से पंगा

बोमन ईरानी ने अपनी पहली ही फिल्म में जिस कंटेंट को चुना है उस कंटेंट पर कई सारी फिल्में बन चुकी हैं. खासकर हाल के समय में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल भी इसी पर बनी थी. लेकिन दोनों की स्टोरीलाइन में जमीन-आसमान का अंतर है. बस बात ये है कि जिस कंटेंट पर बनी फिल्म ने 900 करोड़ रुपये कमाए उसी कंटेंट पर अब बोमन ने भी फिल्म बनाने का फैसला लिया है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL