तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले ‘बैड न्यूज’ फिर ‘भूल भुलैया 3’ और इसके बाद ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ एक साल में एक्ट्रेस की तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. वो अलग बात है कि इनमें से चली सिर्फ एक. पिछले काफी दिनों से तृप्ति का नाम ‘आशिकी 3’ से भी जोड़ा जा रहा था, लेकिन लेटेस्ट अपडेट्स की मानें तो इस फिल्म से उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा तृप्ति निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. दोनों की एक फोटो भी वायरल हुई है. इन सबके बीच जब इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से किसी एक्टर को डेट करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया.
तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट को आउटिंग के दौरान साथ में देखा गया है. दोनों के फोटोज वायरल होने के बाद ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इसपर कोई जवाब नहीं दिया है. बल्कि उनसे एक्टर को डेट करने के लिए जो सवाल पूछा गया उसका उन्होंने अलग अंदाज में जवाब दिया.
एक्टर को डेट करेंगी तृप्ति?
तृप्ति डिमरी ने हाल ही में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान तृप्ति डिमरी से पूछा गया कि क्या वो कभी किसी एक्टर को डेट करेंगी. इस सवाल के जवाब में तृप्ति ने कहा, “शायद ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अगर एक इंसान इतना बिजी रहता है, तो दूसरे का काम तो कम से कम फ्लेक्सिबल होना चाहिए, जिससे कि आपके पास एक-दूसरे से मिलने का समय हो.” तृप्ति ने आगे कहा कि “एक्टिंग की जॉब बहुत ज्यादा डिमांडिंग है और इसमें बहुत एनर्जी जाती है.”
सैम मर्चेंट को डेट कर रहीं तृप्ति?
एनिमल एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि जब उनका पार्टनर किसी और के साथ फ्लर्ट करेगा तो क्या वो इससे परेशान होंगी? इस पर तृप्ति ने कहा, बिल्कुल. और एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके पास किसी एक्टर को डेट करने का समय होगा. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में वो यूरोप में थीं और उन्होंने वहीं पर नए साल का जश्न मनाया. उन्होंने फिनलैंड और स्वीडन गेटअवे से इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की थीं. दिलचस्प बात ये है कि उसी वक्त सैम मर्चेंट ने भी उन्हीं जगहों से अपनी फोटोज पोस्ट की थीं. तब फैन्स ने गेस किया कि शायद दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login