
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्में
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्म फ्रेंचाइजी हैं, जिनका इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं. उन फिल्मों में एक ‘बागी’ भी है, जिसका चौथा पार्ट इसी साल रिलीज होने वाला है. फिल्म बागी 4 की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसके बारे में खुद फिल्म के लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने बताया है. टाइगर ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है. इस फिल्म के पिछले तीन पार्ट्स भी आए जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग कलेक्शन किए और ‘बागी 4’ आने से पहले उनके बारे में भी जान लेना चाहिए.
अगर आपको भी फिल्म बागी 4 का इंतजार है तो उसके पहले आपको पिछली तीन ‘बागी’ वाले पार्ट्स देख लेने चाहिए जो ओटीटी पर मौजूद हैं. ‘बागी’ के सभी पार्ट्स में टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिला जो आपको ‘बागी 4’ में भी देखने को मिलेगा. इसके साथ ही ‘बागी’, ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ की कमाई पर भी एक नजर डालना चाहिए जो उन फिल्मों ने उस समय की थी. आइए आपको बताते हैं ‘बागी’ के सभी पार्ट्स ने कितनी कमाई की थी?
‘बागी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था?
29 अप्रैल 2016 को फिल्म बागी रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर श्ब्बीर खान थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप जी5 पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 37 करोड़ था, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 125.90 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘बागी 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था?
23 मार्च 2018 को रिलीज हुई फिल्म बागी 2 का डायरेक्शन अहमद खान ने किया था. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आए और इनके अलावा मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक स्मिता पाटिल ने भी अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 75 करोड़ था, जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 257 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘बागी 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था?
6 मार्च 2020 को रिलीज हुई फिल्म बागी 3 का निर्देशन भी अहमद खान ही थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अंकिता लोखंडे, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और जयदीप अहलावत जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आए थे. इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का बजट 100 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 137 कलेक्शन किया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login