कुंदन कुमार/पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार में है. वहीं, उनके बिहार आगमन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी बिहार आए थे और उन्होंने बिहार में कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए कहा था कि कांग्रेस को बिहार में कमजोर करने की साजिश की जा रही है.
‘बिहार की जनता ने खदेड़ दिया’
आगे उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी को लगा कि बिहार में कांग्रेस की अस्मिता और अस्तित्व की लड़ाई आ गई है, तो राहुल गांधी ने मीडिया बाय कन्हैया कुमार को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा पर भेजा था, तो उनको यहां की जनता ने खदेड़ दिया और उनका ही पलायन कर दिया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के अस्मिता की लड़ाई का सवाल आया और कन्हैया कुमार को बिहार की जनता ने खदेड़ दिया, तो उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को इसकी जिम्मेदारी सौंपी.

‘आपको बोलने का अधिकार नहीं है’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस झोला ढ़ोने वाली पार्टी बनना चाहती है या अपने अस्मिता की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी! वही वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के विषय में उन्होंने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि यह अभी न्यायालय के प्रक्रियाधीन है. वहीं तेजस्वी यादव के 30 परसेंट टैक्स वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपके पिता लालू प्रसाद यादव ने चारा खाने का काम किया, आपको बोलने का अधिकार नहीं है, सिर्फ आप चारा के पैसे को बिहार को लौटा दीजिए.
‘बिहार में रहना चाहते हैं’
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बिहार में चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि 36 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है, जो कि झारखंड से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है. वही चिराग पासवान का बयान कि हम केंद्र से ज्यादा बिहार की राजनीति में आना पसंद करते हैं पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान चाहते हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार बने. इसलिए वह ज्यादा से ज्यादा समय बिहार में रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में टेंट लदी ट्रॉली नदी में पलटी, चालक सहित 2 की मौत