• Sun. Jul 13th, 2025

CG की 12 जनजातियां ST में शामिल : भाजपा नेताओं ने कहा – वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, अब आदिवासियों को सरकारी सुविधाओं का मिलेगा लाभ

ByCreator

Sep 14, 2022    150848 views     Online Now 289

रायपुर. मात्रात्मक त्रुटि की वजह से अब प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित नहीं होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ के 12 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की स्वीकृति दी गई है. केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले पर भाजपा के आदिवासी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.

आदिवासी भाजपा नेता नंदकुमार साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के 12 जनजातियों के लिए आज उत्सव और आनंद का दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट बैठक में आज छत्तीसगढ़ के 12 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का निर्णय लिया. साय ने कहा, पहले ये जातियां मात्रात्मक त्रुटि की वजह से आदिवासी होने का लाभ नहीं ले पा रहे थे. इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. आज केंद्रीय कैबिनेट ने 12 जनजातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं. उम्मीद करता हूं कि ये जनजातियां सुविधाओं का लाभ लेकर समाज का विकास करेंगे और भारत को आगे बढाने में योगदान करेंगे.

आदिवासी भाजपा नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा, छत्तीसगढ़ की ऐसी जातियां, जो मात्रात्मक त्रुटि के कारण अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं हो पा रहे थे. इसके लिए वर्षों से लगे हुए थे. ऐसी जातियों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की स्वीकृति देकर अनुसूचित जनजाति में शामिल किया. इसमें 12 जनजातियां शामिल हैं.

इस फैसले के लिए आदिवासी भाजपा नेता, बीजेपी महामंत्री केदार कश्यप ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा, 12 जनजातियों के लोगों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है. इससे 20 लाख से उपर अनुसूचित जनजाति के लोगों को लाभ मिलेगा. ये लोग मात्रात्मक त्रुटि के चलते अनुसूचित जनजाति का लाभ नहीं ले पा रहे थे, वर्षाें से की जा रही मांग आज पूरी हुई. कैबिनेट के इस फैसले के बाद लोग योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.

See also  Banda: 'मुझसे प्यार है तो मर कर दिखाओ', प्रेमिका के कहने पर फांसी पर लटक युवक ने दे दी जान | banda young man committed suicide by hanging himself behest of his girlfriend for love stwas

इसे भी पढ़ें – अनुसूचित जाति के लोग अब मात्राओं की वजह से नहीं होंगे सुविधाओं से वंचित, केंद्र ने छत्तीसगढ़ के 12 समुदायों को सूची में किया शामिल, मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा था केंद्र को पत्र…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL