
पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने की खुदकुशी
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान (Faqir Mohammad Khan) ने खुदकुशी कर ली है. घाटी के अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित गुरेज क्षेत्र के पूर्व विधायक फकीर ने आज गुरुवार को श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले तुलसीबाग इलाके में अपने सरकारी क्वार्टर में कथित तौर पर खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी.
पार्टी से जुड़े आधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है. पार्टी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 62 साल के फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली. उनके निधन की जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शोक व्यक्त किया गया.
Deeply saddened by the passing of former legislator Faqeer Mohd Khan. He was a true grassroots leader. My heartfelt condolences to his family. May his soul rest in peace. The House observed a two-minute silence in his honor. pic.twitter.com/vBMttqSTBB
— Office of Chief Minister, J&K (@CM_JnK) March 20, 2025
खुदकुशी की वजह साफ नहीं
बताया जा रहा है कि खान ने क्वार्टर नंबर 9A में अपने एक पीएसओ की सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार दी जिसके बाद वह खून से लथपथ हो गए और वहीं पर गिर गए. हालांकि उन्हें तुरंत श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक की मौत खुदकुशी के कारण हुई है. हालांकि फकीर मोहम्मद ने यह कदम क्यों उठाया, इसका तत्काल पता नहीं चल सका है. पुलिस ने उनकी मौत के आसपास की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है.
पिछले साल चुनाव हार गए थे गुरेज
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज के निवासी जुमा खान के बेटे फकीर मोहम्मद खान घाटी के एक अनुभवी राजनेता थे.
फकीर मोहम्मद खान साल 1996 के चुनाव में गुरेज से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चुने गए थे. फिर साल 2020 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और पिछले साल 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
इस विधानसभा चुनाव में फकीर मोहम्मद खान ने एक बार फिर गुरेज (ST) सीट से अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद खान गुरेजी से कड़े मुकाबले में 1,049 वोटों के अंतर से हार गए थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login