• Sun. Dec 22nd, 2024

महाराष्ट्र MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे पांच उम्मीदवार, पंकजा मुंडे को भी मिला टिकट | BJP fielded five candidates for Maharashtra MLC election, Pankaja Munde also got ticket

ByCreator

Jul 1, 2024    150850 views     Online Now 365
महाराष्ट्र MLC चुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे पांच उम्मीदवार, पंकजा मुंडे को भी मिला टिकट

पंकजा मुंडे

महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पंकजा मुंडे का भी नाम शामिल है. पंकजा मुंडे ने बीड से लोकसभा चुनाव लड़ा था और और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने मुंडे के बाद योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को प्रत्याशी बनाया है. इस साल महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होना है. इन सभी सीटों पर 12 जुलाई को मतदान होगा. और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व को 11 नामों की सूची भेजी थी. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के दिग्गजों ने इनमें से पांच नामों पर मुहर लगा दी है. इस फैसले के चलते पंकजा मुंडे कई सालों बाद एक बार फिर सभागार में नजर आएंगी. हालांकि विधान परिषद के लिए पंकजा मुंडे की उम्मीदवारी कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें

विधानसभा में भी मिली थी करारी हार

संसदीय राजनीति में पंकजा मुंडे का सफर में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहा. वह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीड लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने मैदान में उतारा था. लेकिन महाविकास अघाड़ी की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार की पार्टी के उम्मीदवार बजरंग सोनवणे ने पंकजा मुंडे को हरा दिया. इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में पंकजा को हार का सामना करना पड़ा था.

See also  CG CRIME : समिति के खाते से पार किए 23 लाख रुपए, कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज, जानिए पूरा मामला…

एक के बाद एक 4 समर्थकों ने की थी आत्महत्या

लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की हार से उनके कई समर्थकों को गहरा सदमा लगा था. लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे के हार की वजह से 4 घरों के चिराग अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं. पंकजा की अपील के बावजूद भी आत्महत्या का सिलसिला नही रुक रहा था. एक के बाद एक 4 समर्थकों के आत्महत्या के बाद पंकजा मुंडे ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि समर्थक आत्महत्या करना छोड़े दें, नहीं तो वो राजनीति छोड़ देंगी.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL