पंकजा मुंडे
महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पंकजा मुंडे का भी नाम शामिल है. पंकजा मुंडे ने बीड से लोकसभा चुनाव लड़ा था और और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने मुंडे के बाद योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को प्रत्याशी बनाया है. इस साल महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव होना है. इन सभी सीटों पर 12 जुलाई को मतदान होगा. और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय नेतृत्व को 11 नामों की सूची भेजी थी. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के दिग्गजों ने इनमें से पांच नामों पर मुहर लगा दी है. इस फैसले के चलते पंकजा मुंडे कई सालों बाद एक बार फिर सभागार में नजर आएंगी. हालांकि विधान परिषद के लिए पंकजा मुंडे की उम्मीदवारी कई मायनों में काफी अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें
BJP announces the names of candidates for the Maharashtra Legislative Council biennial elections
Pankaja Munde also announced as partys candidate for MLC elections pic.twitter.com/B3ijp0ZdCX
— ANI (@ANI) July 1, 2024
विधानसभा में भी मिली थी करारी हार
संसदीय राजनीति में पंकजा मुंडे का सफर में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहा. वह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीड लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने मैदान में उतारा था. लेकिन महाविकास अघाड़ी की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार की पार्टी के उम्मीदवार बजरंग सोनवणे ने पंकजा मुंडे को हरा दिया. इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में पंकजा को हार का सामना करना पड़ा था.
एक के बाद एक 4 समर्थकों ने की थी आत्महत्या
लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की हार से उनके कई समर्थकों को गहरा सदमा लगा था. लोकसभा चुनाव में पंकजा मुंडे के हार की वजह से 4 घरों के चिराग अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं. पंकजा की अपील के बावजूद भी आत्महत्या का सिलसिला नही रुक रहा था. एक के बाद एक 4 समर्थकों के आत्महत्या के बाद पंकजा मुंडे ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि समर्थक आत्महत्या करना छोड़े दें, नहीं तो वो राजनीति छोड़ देंगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login