• Sat. Dec 21st, 2024

भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर जन संपर्क पदयात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान सीएम ने विपक्षी दलों पर जनविरोधी और विकास विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गलत जानकारी देकर लोगों को गुमराह करना विपक्ष का एकमात्र काम रह गया है.

सीएम पटनायक ने कहा, विपक्षी दल ओडिशा की विकास यात्रा से खुश नहीं हैं. अब लोगों को झूठी जानकारी देकर गुमराह करना ही उनका एकमात्र काम बन गया है. जब भी कोई चुनाव होता है तो विपक्ष हमेशा ऐसी गतिविधियों में शामिल होता है लेकिन जनता ने हमेशा उन्हें खारिज कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल पुरी में श्रीजगन्नाथ मंदिर और भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के चल रहे विकास कार्यों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं , लेकिन उनकी ऐसी गतिविधियों के लिए राज्य की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

पटनायक ने आगे कहा कि लोग विपक्ष की जनविरोधी और विकास विरोधी रणनीति के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं. यह पहली बार नहीं है कि सीएम पटनायक ने विपक्ष पर तंज कसा है. हाल ही में ओडिशा विधानसभा में अपने बयान में, पटनायक ने विपक्ष को जनविरोधी’ करार दिया था और कहा था कि वे ऐसी गतिविधियों के लिए सदन में नहीं लौट सकते.

ODISHA WEATHER UPDATE : प्रदेश के इन 5 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

11 अक्टूबर तक चलेगी बीजद की जन संपर्क पदयात्रा

बता दें कि बीजद की जन संपर्क पदयात्रा 11 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर, रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जायेगा. बीजद कार्यकर्ता पदयात्रा के दौरान हर घर जायेंगे और लोगों को उनके हितार्थ बीजद सरकार की ओर से शुरू की गयी विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी परियोजनाओं के बारे में बतायेंगे.

See also  बजट के बीच भारतीय बाजार के लिए विलन बनी ट्रंप और बाईडेन की लड़ाई, अमेरिकी हलचल का दिख रहा असर | donald-trump-joe-biden-conflict-us-election-affect-on-indian-share-market-sensex-nifty-down ahead Budget 2024

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL