
आमिर खान की जबरदस्त फिल्में
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं. आमिर खान को बॉलीवुड में आए लगभग 40 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. इनमें कुछ फ्लॉप तो कई सफल फिल्मों के नाम शामिल हैं. आमिर खान कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर है जो बन रही है.
14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्में आमिर खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म यादों की बारात (1973) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बतौर एडल्ट उनकी पहली फिल्म होली (1984) थी, लेकिन आमिर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म कयामत से कयामत (1988) थी. आमिर खान के करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी आईं, लेकिन उनकी जो फिल्में सफल हुईं उनमें उनके काम की जमकर तारीफ हुई.
आमिर खान की 5 बेस्ट फिल्में
‘दिल’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘इश्क’ ‘मन’, ‘गुलाम’, ‘रंगीला’, ‘दिल चाहता है’, ‘लगान’, ‘गजनी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके आमिर खान की यहां 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें सीख भी थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया था.
ये भी पढ़ें
‘दिल चाहता है’

फिल्म दिल चाहता है
बतौर डायरेक्टर फरहान अख्तर की पहली फिल्म दिल चाहता है थी जो 10 अगस्त 2001 को रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे और इसमें उनकी दोस्ती की कहानी दिखाई गई थी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है, जिसे सबस्क्रिब्शन के साथ आप देख सकते हैं. अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, महज 3 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 38.65 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था.
‘रंग दे बसंती’

फिल्म रंग दे बसंती
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म रंग दे बसंती 26 जनवरी 2006 को रिलीज हुई थी. फिल्म देशभक्ति पर बेस्ड थी, जिसमें एक मैसेज भी था और शायद ही किसी को ये फिल्म ना पसंद हो. अगर कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, 28 करोड़ के बजट में बनी फिल्म रंग दे बसंती ने वर्ल्डवाइड 96.90 करोड़ का कलेक्शन किया था.
‘तारे जमीन पर’

फिल्म तारे जमीन पर
बतौर डायरेक्टर आमिर खान ने फिल्म तारे जमीन पर बनाई. 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर में भी एक बड़ा सामाजिक संदेश था, जिसे लोगों ने देखा और समझा भी. फिल्म में आमिर खान और दर्शील सफारी लीड रोल में थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म तारे जमीन पर का बजट 12 करोड़ था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 98.50 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था.
‘थ्री इडियट्स’

फिल्म थ्री इडियट्स
25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई फिल्म थ्री इडियट्स का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. फिल्म में एक गंभीर मैसेज दिया गया है जिसमें करियर को लेकर बातें दिखाई गई हैं. आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. कमाई की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक, महज 55 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 460 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था.
‘पीके’

फिल्म पीके
19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई फिल्म पीके का निर्देशन भी राजकुमार हिरानी ने ही किया था. इसमें धर्म के नाम पर जो लोगों को भ्रमित किया जाता है, उसपर एक संदेश दिया गया था. आमिर खान के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत ने अहम रोल निभाया था. ये फिल्म सोनी लिव पर देख सकते हैं. Sacnilk के मुताबिक, महज 85 करोड़ में बनी फिल्म पीके ने 792 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login