
सुनील दत्त और सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन
60 के दशक में एक ऐसा एक्टर आया था, जिसने कई बेहतरीन फिल्में दीं. उनका नाम सुनील दत्त था. संजय दत्त के पिता और एक्ट्रेस नरगिस के पति सुनील दत्त एक जबरदस्त एक्टर थे. उनकी एक फिल्म आई थी ‘मदर इंडिया’, जिसने उस दौर में करोड़ों की कमाई की थी. इस फिल्म ने उस दौर में इतना कमा लिया था, जितना आज के दौर की कई बिग बजट और स्टारकास्ट वाली फिल्में नहीं कमा पातीं. आज सुनील दत्त के जन्मदिन पर आईए जानते हैं उनकी फिल्म मदर इंडिया की कमाई के बारे मेंं.
6 जून 1929 को ब्रिटिश इंडिया के खुर्द (अब पाकिस्तान) में जन्में सुनील दत्त ने बतौर आरजे काम शुरू किया था. किस्मत से उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला और उनकी पहली फिल्म ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ (1955) रिलीज हुई. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं जिनमें से एक ‘मदर इंडिया’ थी. अगर उस दौर की मदर इंडिया को कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म राधे से कम्पेयर किया जाए, तो भाईजान काफी पीछे रह जाएंगे.
‘मदर इंडिया’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘मदर इंडिया’ का निर्देशन और निर्माण महबूब खान ने किया था. इस फिल्म में सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार ने उस दौर की सुपरस्टार एक्ट्रेस नरगिस के बेटे का रोल प्ले किया था. इस फिल्म की कहानी जबरदस्त थी और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘मदर इंडिया’ का बजट 1 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 9 करोड़ था, वहीं भारत में फिल्म ने 8.20 करोड़ का कारोबार किया था.
‘राधे’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2021 में आई सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था, जबकि फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान और उनके जीजा अतुल अग्निहोत्री ने किया था. ये फिल्म कोरोना के दौर में लिमिटेड सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसकी वजह से इसके कलेक्शन पर असर पड़ा था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म का बजट 90 करोड़ था लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 18.60 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि भारत में फिल्म ने महज 10 लाख का कलेक्शन किया था.
फिल्म मदर इंडिया उस दौर की फिल्म है और फिल्म राधे आज की थी, फिर आप कहेंगे कि इन दोनों फिल्मों की तुलना कैसे हो सकती है. तो बता दें कि सुनील दत्त उस दौर के सुपरस्टार थे. आज भी उनकी फिल्मों को पसंद किया जाता है. वहीं सलमान खान आज के दौर के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, फिर भी उनकी फिल्म ‘राधे’ ने मेकर्स को निराश किया था, जबकि सुनील की उस फिल्म ने उम्मीद से कई गुना ज्यादा कमाई की थी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login