• Sun. Dec 22nd, 2024

UP: सौतेली मां को खटकती थी पति की बेटियां… तो नानी ले आईं सल्फास, शरबत में मिलाया और पिला दिया; मौत | Bijnor Step mother and grandmother killed two girls murder with sulfas property

ByCreator

Aug 17, 2024    150846 views     Online Now 147
UP: सौतेली मां को खटकती थी पति की बेटियां... तो नानी ले आईं सल्फास, शरबत में मिलाया और पिला दिया; मौत

सौतेली मां ने किया कत्ल

यूपी के बिजनौर से रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक मां-बाप और नानी को दो मासूमों के कत्ल के लिए गिरफ्तार किया है. ये सनसनीखेज वारदात बिजनौर के अकबरपुर तिगरी गांव की है. यहां एक सौतेली मां ने दो मासूम बच्चियों की जान ले ली. इसमें बच्चियों की सौतेली नानी और उसके सगे पिता भी शामिल थे. पूरी वारदात को प्रोपर्टी पाने के लिए अंजाम दिया गया.

बीती 14 अगस्त की रात आठ बजे अकबरपुर तिगरी के रहने वाले बच्चियों के दादा नसीम अहमद ने थाना हीमपुर दीपा पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके साथ उसके बेटे फरमान की आठ और दस साल की बेटियां आसिया परवीन और हादिया परवीन रहती थीं. दोनों शाम छह बजे से अपने पिता फरमान के पास गयी हुई थीं लेकिन वहां से लौटी नहीं.

पहली पत्नी को दे चुका था तलाक

बच्चियों के दादा ने पुलिस को बताया कि फरमान का तीन साल पहले अपनी पहली पत्नी दिलनिशा से तलाक हो चुका था. आसिया और हादिया पहली पत्नी दिलनिशा और फरमान की बेटियां थीं. तलाक के बाद दिलनिशा तो अपने मायके चली गयी थी, लेकिन लडकियों को फरमान के पास छोड़ गयी थी. दोनों लड़कियां अपने दादा नसीम अहमद के साथ रहती थीं. दो साल पहले फरमान ने नाजरीन से दूसरी शादी कर ली थी और अपने पुराने घर को छोड़कर थोडी दूरी पर ही नाजरीन के साथ अलग घर में रहने लगा था.

पेट दर्द और उल्टी के बाद हो गई मौत

मासूम आसिया और हादिया कभी-कभार अपने अब्बु फरमान और सौतेली मां नाजरीन के पास मिलने चले जाते थे. 14 अगस्त की शाम छह बजे दोनों बहनें अपने अब्बु फरमान और सौतेली मां नाजरीन के घर गये थे. अचानक शाम के लगभग साढ़े सात बजे दोनों को तेज पेट दर्द और उल्टी होने लगी और फिर दोनों की मौत हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हीमपुर पुलिस ने लडकियों के पिता फरमान, सौतेली मां नाजरीन और घर पर मौजूद नाजरीन की मां चांदनी को गिरफ्तार कर तीनों से पूछताछ की.

See also  सरकार घर बनाने के लिए दे रही ढाई लाख

जमीन के लालच में कर दी हत्या

पुलिस की पूछताछ में नाजरीन ने बताया कि उसके ससुर नसीम अहमद पिछले तीन चार महीने से अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए आसिया और हादिया को फरमान और उसके साथ ही घर पर रखने को कह रहे थे. साथ ही दोनों लडकियो के नाम अपने हिस्से की दस बीघा खेती की जमीन कराना चाहते थे. इसलिए नाजरीन और उसकी मां चांदनी ने दोनों बच्चियों के कत्ल की साजिश रची. एक महीने पहले चांदनी ने नाजरीन को सल्फाज की गोली लाकर दी थी. जब दोनों लड़कियां शाम को घर आयीं और कहने लगी कि अब वह दोनों उनके साथ ही रहेगी तो नाजरीन से यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और उसने शरबत में सल्फाज की गोली पीसकर दोनों बच्चियों को पिला दी जिससे दोनों की तड़प-तड़पकर मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL