![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आशुतोष तिवारी, बिजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी नक्सल मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ केवल आम मुठभेड़ नहीं थी, बल्कि इसमें नक्सलियों की एक बड़ी साजिश का भी भंडाफोड़ हुआ है. नक्सलियों ने अपने अत्याधुनिक ‘सुर्खा’ रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटकों से सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई थी, लेकिन जवानों की सतर्कता और बहादुरी से इस हमले को नाकाम कर दिया गया. हालांकि, इस बड़ी सफलता की कीमत दो वीर जवानों ने अपनी शहादत देकर चुकाई.
![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/1739146253_378_नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-11.44.03-PM-1-1024x577.jpeg)
जवानों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद किए हैं, जिसमें खतरनाक रॉकेट लॉन्चर भी शामिल है. नक्सलियों ने अपने साहित्य में इसे “सुर्खा” नाम दिया हुआ है और यह हथियार इतना घातक है कि एक ही विस्फोट से जवानों को बड़ा नुकसान हो सकता था. लेकिन जवानों ने समय रहते इस बड़े खतरे को टाल लिया और माओवादियों की कमर तोड़ दी. इस मुठभेड़ में तेलंगाना के एक बड़े नक्सली कमांडर के मारे जाने की जानकारी भी सामने आ रही है जिसपर 40 से 50 लाख का इनाम हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. इसके अलावा मद्देड एरिया कमेटी के कमांडर बुचन्ना के मारे जाने की भी सूचना मिली है.
![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-09T234521.363-1024x576.jpg)
ऐसे हुआ मुठभेड़
बीजापुर के मद्देड-फरसेगढ़ बॉर्डर क्षेत्र में DRG, STF और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान 9 फरवरी की सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जो शाम 3-4 बजे तक चलती रही. मुठभेड़ खत्म होने के बाद 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं. मौके से AK-47, SLR, INSAS, 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई. संभावना जताई जा रही है कि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली मारे गए या घायल हुए हैं. इसके मद्देनजर क्षेत्र में DRG, STF, बस्तर फाइटर्स और CRPF की अतिरिक्त टुकड़ियों को भेजा गया है.
![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-9.46.01-PM-1024x576.jpeg)
मुठभेड़ में दो जवान शहीद, दो घायल
मुठभेड़ में DRG हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ध्रुव (बालोदाबाजार) और STF कांस्टेबल वासित रावटे (बालोद) शहीद हो गए. दोनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है. शवों को हॉस्पिटल के मर्चुरी में रखा गया है, जहां डॉक्टर्स की टीम और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें. वहीं DRG कांस्टेबल जग्गू कलमू और STF कांस्टेबल गुलाब मंडावी घायल हो गए. दोनों घायल जवानों को भारतीय वायु सेना (IAF) की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-09T215818.696-1-1024x576.jpg)