
Bihar DGP Vinay Kumar: बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अश्लीलता को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. साथ ही डांस और ऑर्केस्ट्रा के नाम पर समाज में फैल रही अश्लीलता को लेकर गहरी चिंता भी व्यक्त की है. दरअसल, पटना में आज बुधवार (19 मार्च) को महिला सशक्तिकरण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला को संबंधित करते हुए बिहार के डीजीपी ने समाज में बढ़ती अश्लीलता को लेकर चिंता जताई है.
तो बलात्कारी होंगे उनके बच्चे- डीजीपी
डीजीपी विनय कुमार ने जनप्रतिनिधियों की तरफ से 55 साल की उम्र में नाच किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहां कि समाज को इसका प्रतिरोध करना चाहिए. डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि, पचपन साल की उम्र में जो नाच देख रहे है, उनके बच्चे बलात्कारी होंगे, क्यूंकि उनके मानसिकता में कोई भय ही नहीं रहेगा. डीजीपी ने कहा कि, वो बच्चे सोचेंगे की जब हमारे पिता पचपन साल की उम्र में नाच देख रहे हैं, तो मुझे उनसे आगे जाना है.
विधायक गोपाल मंडल पर भी साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए जदयू विधायक गोपाल मंडल पर भी निशाना साधा. डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि, कहीं डांस हो रहा है और कोई जाकर महिला के गाल में नोट साट रहा है, तो यह कितनी भद्दी चीज है. खासकर जब यह काम जनप्रतिनिधि कर रहा हो तो उनका वहां पर खुलकर प्रतिरोध होना चाहिए. यह तभी होगा जब आप जागरूक होंगी.
बगहा की घटना का किया जिक्र
बिहार के डीजीपी ने अपने संबोधन के दौरान हाल ही में बगहा हुई ऐसी ही घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बगहा में नेपाल से लड़कियों को डांस के नाम पर बुलाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की जा रही थी. डीजीपी ने अपनी बातों के दौरान महिलाओं को समाज में फैली ऐसे कृत्यों को जो महिलाओं के खिलाफ होती है उससे लड़ने और उसका खुलकर विरोध करने की अपील की. उन्होंने कहा कि, महिलाएं अगर घर से बाहर निकलकर ऐसे गाने बजाने पर रोक लगाने की बात करें, तो सब बंद हो जाएंगे. जब घर के बूढ़े नाच देखेंगे तो उनके बच्चे दुष्कर्मी बनेंगे ही.
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कही ये बात
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा कि, अश्लील भोजपुरी गाने हमारे समाज को बदनाम कर रहे हैं. बिहार में बहुत कुछ है, जिसे सुना-सुनाया जा सकता है. अश्लील गानों के खिलाफ आप सबको आवाज उठानी होगी. हम ऐसे गाने न देखेंगे न देखने देंगे, न सुनेंगे न सुनने देंगे., जबतक आप हम ऐसे गानों और कंटेंट के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक ऐसे गाने बनते रहेंगे.
नीतू चंद्रा ने कहा कि, महिला पुलिसकर्मियों को अपनी उपलब्धि की जानकारी रील बनाकर पूरी दुनिया को देनी चाहिए. इस मौके पर सीआईडी, कमजोर वर्ग के एडीजी अमित कुमार जैन ने समाज में लिंग आधारित समानता पर बल दिया.
ये भी पढ़ें- ‘सुशासन बाबू’ के राज में कॉलेज के MD बने माफिया, मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज की आड़ में चल रहा जमीनों पर अवैध कब्जा का गोरख धंधा, पुलिस ने किया मौन धारण
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login